रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और सगाई करने के बाद परिवार से दहेज लेकर शादी से मुकर जाने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरक्षक राजनांदगांव में पदस्थ था, जिसे कई धाराओं के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि विकाश कुमार केशरवानी 26 वर्ष बुधवारी बाजार का रहने वाला है। आरोपी राजनांदगांव के डीआरजी कैंप में आरक्षक क्रमांक 901 के रूप में पदस्थ था। आरोपी ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र रामपुर में रहने वाली एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शपथ पत्र के माध्यम से विवाह अनुबंध भी कराया।
पीड़िता ने थाना में शिकायत किया था कि उसका 8 साल से प्रेम संबंध है। इस दौरान दो बार उसने उसका गर्भपात भी कराया है। वहीं आरोपी ने दहेज के नाम पर पीड़िता के परिवार वालों से पैसे भी लिए था। जिसके बाद आरोपी शादी से मुकर गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर जांच में लिया है।









