रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ रायगढ़ के छातामुडा बाईपास चौक पर स्थित अंकित ट्रेडर्स के संचालक व नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप गोयल एवं अंकित गोयल के 72 वर्षीय पिता बजरंग गोयल का 6 मार्च के सुबह लगभग 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया। स्व. बजरंग गोयल, सुरेश गोयल (गोयल फर्टिलाइजर) व साधुराम गोयल के बड़े भाई एवं डॉ मनोज गोयल (अपेक्स हॉस्पिटल) के ताऊ थे. वे अपने पीछे 2 पुत्र एवं 1 पुत्री सहित भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए। स्व. बजरंग गोयल की अंतिम यात्रा 06 मार्च को ही दोपहर 3 बजे छातामुडा बाईपास चौक स्थित निवास स्थान से कायाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली गई.जिसमें नगर के सैकड़ों गणमान्य जन सम्मिलित हुए।
सनद रहे कि गांधी गंज एम. जी. रोड निवासी स्व. बनारसी दास नारनोलिया के तृतीय पुत्र बजरंग लाल गोयल अपने परिजनों के साथ 6 मार्च के सुबह 6 बजे रायपुर के एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जनशताब्दी एक्सप्रेस से जा रहा थे. रेलवे फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां चढ़ते वक्त उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी.इस आपात स्थिति के समय उनके परिजनों ने रेलवे से मदद मांगी गयी,लेकिन वहां उपस्थित आर.पी.एफ एवम जी.आर.पी. के जवान मूक दर्शक बने रहेर। उनके परिजनों को रेलवे से किसी प्रकार की कोई मदद न मिलने की स्थिति में उन्होंने अपने परिजनों में फोन करना आरंभ किया। जिनके आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक तरफ यह कहा जा रहा है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं आपात स्थिति में लोगों को मदद न मिलना उन दावों पर प्रश्न खड़ा करता है. उक्त घटना के बाद से लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन केवल गुंडे,मवलियों,शराबियों, गंजेडियो,नशेड़ियों,चोर उचक्को का सराय बना हुआ है.जहां यात्रियों की सुविधा नगण्य है. रायगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसाई, सदस्य रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से निवेदन करते हैं कि वे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पसरी अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान देवे एवं व्यवस्थित रेलवे स्टेशन बनाने की ओर उचित कदम उठावे.









