रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा के प्रथम नगर आगमन एवं वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी तथा राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह के सम्मान समारोह के संबंध में उत्कल ब्राह्मण समाज विकास एवं संगठन समिति के विपजनों द्वारा समाज के जिला सचिव अशोक पंडा के निवास में बैठक आहूत कर रूपरेखा बनाते हुए विस्तृत चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष अरुण पंडा के मार्गदर्शन में रायगढ़ तहसील जिला सचिव के निवास में जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के विप्रजनों ने श्री जगन्नाथ के उद्घोष पश्चात निर्धारित एजेंडा 10 मार्च संध्या काल उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष तथा रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा के प्रथम नगरागमन एवं वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी तथा राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह के सम्मान समारोह पर आयोजित कार्यक्रम हेतु संमस्त विप्रजनों ने रूपरेखा तैयार किया जिसमें स्वागत,मंचीय ब्यवस्था, सामाजिक गतिविधि, भोजन व्यवस्था आदि पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
वही रायगढ़ महिला उत्कल ब्राह्मण समिति की अध्यक्ष सुनीता आचार्य के नेतृत्व में समस्त मातृ शक्तियों को भी जिम्मेदारी दी गई।बैठक दौरान छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, जिला सचिव अशोक पंडा समेत नीलांचल पंडा,चित्रसेन शर्मा,संतोष होता,किशोर होता,ब्रजकिशोर शर्मा,भूपेश पंडा,गौतम आचार्य,अनिल शर्मा,क्षेत्रपाल शर्मा,विद्याधर देवता,मनोज सतपथी,प्रशांत शर्मा एवं मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य तथा विप्रजन सम्मिलित रहे।
जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि यह अत्यंत गौरव की बात है हमारे वित्तमंत्री ,राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष रायपुर उत्तर के एम एल ए का रायगढ़ आगमन हो रहा है उनके नेतृत्व में आज उत्कल ब्राह्मण समाज उत्तरोत्तर प्रगति के साथ मजबूत और सक्रिय हुआ है आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा उनके साथ जिले भर के विप्रजन सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे,यह बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन होगा मैं संमस्त विप्रजन विशेष कर समाज की मातृ शक्तियों से आग्रह करता हु कि पूरे परिवार समेत उपस्थित होकर समाज और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं। कार्यक्रम का आयोजन पंजरी संयंत्र स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में संध्या 6:00 बजे से शुरू किया जाएगा.









