रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
जागो रायगढ़ पुलिस जागो
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
*शहर के सभी मुख्य मार्गो व चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्टाइलिस नम्बर एवं बिना नंबर वाहनों पर सख्त कार्रवाई*
*➖ब्लैक फिल्म लगी वाहन मोडिफाई साइलेंसर युक्त वाहनों कीl पर कार्यवाही*
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
*विगत एक सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर बिना नंबर, स्टाइलिश नंबर और नंबर प्लेट में जाति, धर्म, पद नाम, नाम, स्लोगन लिखने वाले वाहन चालकों पर कड़ाई से कार्यवाही कर रही है, इसके साथ ही निरंतर पेट्रोलिंग के दौरान मोडिफाई साइलेंस लगे वाहनों एवम ब्लैक फिल्म वाले वाहनों को रोक कर कार्यवाही जारी हैं।*
*विदित हो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) संजय साहू स्वयं इस अभियान का नेतृत्व करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर रहे हैं।*
*आज इसी क्रम में डीएसपी संजय साहू एवम टीम में ट्रैफिक निरीक्षक हेमवन्त चंद्राकार अन्य स्टाप ने मंगला चौक से लगभग 57 गाड़ियों को थाना भेज कर उन पर वैध रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराया जा कर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की गई।*
*ट्रैफिक पुलिस की अन्य कार्यवाही में निरंतर शहर पेट्रोलिंग के दौरान स0उ0नि0 डीडी सिंह टीम आर0 यासीन हुसैन ,रोहित साहू द्वारा 05 कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाली प्रतिबंधित साइलेंस युक्त बुलेट वाहन एवम 02 ब्लैक फिल्म लगी कर पर कार्यवाही की गई।*