रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
*कलेक्टर, एसपी निकले फील्ड पर, रेंगालपाली चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण में पहुंचे, वाहनों की जांच का किया मुआयना*
*चेक पोस्ट पर तैनात टीम से कहा अलर्ट रहकर करें जांच*
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल फील्ड पर निकले। वे रेंगालपाली चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने गुजरने वाले वाहनों की हो रही जांच का मुआयना किया। उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात टीम से गाडिय़ों की जांच के संबंध में जानकारी ली और जांच रजिस्टर का अवलोकन किया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव व अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय इस दौरान साथ रहे।
कलेक्टर गोयल व पुलिस अधीक्षक पटेल ने इस दौरान गुजर रहे गाडिय़ों को रुकवा कर जांच भी करवाई। कलेक्टर गोयल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध धनराशि व अन्य वस्तुओं का परिवहन के रोकथाम के लिए ऐसे सभी वाहनों की सघन जांच होनी चाहिए। जिस गाड़ी को जांच कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी दर्ज की जाए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीम को पूरी तरह से अलर्ट रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़.. रायगढ़ से उड़ीसा और उड़ीसा से रायगढ़ आने के अनेक मार्ग हैं जिन पर पुलिस चौकसी लगवानी अत्यंत जरूरी है. शकरबोगा से महापल्ली,लोइंग होते हुए, एक ताल से मेडिकल कॉलेज होते हुए, रेंगालपाली से कबीर चौक होते हुए रायगढ़ शहर में प्रवेश किया जाता है और इन्हीं मार्गो से लग्जरी वाहनों के मार्फत उड़ीसा की शराब की आवक होती है. शहर के नामी गिरानी,सफेदपोश,बिगड़ैल नवाबजादे, उड़ीसा सीमा में बने ढाबों में जाकर अपना गला तर करते हैं. उड़ीसा कनकतूरा पुलिस चौकी की छत्रछाया में खुलेआम बैठाकर शराब परोसी जाती है. इन ढाबों से खा पी कर निकलने वाले लोग अपने वाहन में शराब का कोटा भी ले आते हैं. अवैध देशी शराब नदी के रास्ते ग्राम नेतनगर के अंदर ही अंदर बने कच्चे रास्तों से शहर ला कर खपाई जाती है.