रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़……आज रायगढ़ जिला मुख्यालय में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था. जिस वजह से प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय,मंत्री राम विचार नेताम, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, पत्थलगांव विधायक गोमती साय,प्रबल प्रताप सिंह,संयोगिता युद्ध वीर सिंह,आदि बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का आगमन हुआ था. जिस वजह से मंत्रियों के आजू-बाजू भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भटकते देखे गए. सजे सजाए जिन मिनी ट्रको में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को सवार होना था उसमें स्थानीय एवं क्षेत्रीय स्तर के नेता सवार देखे गए. जिसका कारण भीषण गर्मी रही. भाजपा के लोगों के द्वारा नामांकन रैली के लिए जगह-जगह ठंडा पानी, शरबत, कुल्फी, आइसक्रीम, आदि की व्यवस्था की गई थी किंतु बड़े नेता मंत्री अपनी एयर कंडीशन लग्जरी वाहनों से नीचे नहीं उतरे और भीषण गर्मी की वजह से भीड़ नहीं के बराबर रही. जिस वजह से स्वागत व्यवस्था करने वाले काफी मायूस हो गए
पुलिस वाहन, नेताओं के वाहनों के बीच एक शासकीय वाहन भाजपा का झंडा लगाए सड़कों पर दौड़ती देखी गई. जो मीडिया के कमरे में कैद हो गई. उक्त वाहन किस विभाग की है किस अधिकारी की है यह जांच का विषय है निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इस और संज्ञान लेते हुए वाहन के विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के ऊपर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना चाहिए वाहन का शासकीय नंबर CG 02 8900 है.