



रायगढ़ जिले का बहुचर्चित,प्रतिष्ठित विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ… पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है, न व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🙏न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ ……छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर ने रायगढ़ शहर के युवा कांग्रेस नेता आशीष शर्मा के व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर रायगढ़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद पर व संगठन की ओर से रायगढ़ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रभारी पद पर नियुक्त किया है। वहीं बैज ने इसकी सूचना प्रेस रिलीज के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस व रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी को सूचित किए हैं। वहीं मिलनसार उर्जावान युवा कर्मठ कांग्रेसी आशीष शर्मा को शहर जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री व संगठन की ओर से निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ में प्रभारी पद पर नियुक्त किए जाने से सभी कांग्रेसी सदस्यों में हर्ष है और आशीष शर्मा को उज्जवल भविष्य के साथ शुभकामनाएँ व बधाईयाँ मिल रही है।
ज्ञात रहे कि आशीष शर्मा खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. उमेश पटेल के पिता पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय नंदकुमार पटेल से आशीष शर्मा के पिता स्वर्गीय शशिकांत शर्मा के घरेलू संबंध रहे हैं. जिसको रायगढ़ खरसिया के सभी राजनीतिक लोग जानते हैं. हालांकि उमेश पटेल अपने पिता की तरह से संबंध निभाने में उनके पासन के बराबर भी नहीं है,परंतु इतने पुराने संबंधो खराब नहीं किया जा सकते,ना ही तोड़ा जा सकता है. स्वर्गीय नंद कुमार पटेल एवं उमेश पटेल के मंत्री काल में उनसे 1 ₹ का भी फायदा नहीं उठाया गया है. बल्कि उन्हें अपने निवास में रायगढ़ बुलाकर सेवा सत्कार की जाती रही है. वार्ड नंबर 19 20 में लगभग खत्म हो चुकी कांग्रेस में प्राण फूंकने का काम शर्मा परिवार के द्वारा किया जाता है. नगर पालिका निगम रायगढ़ के चुनाव के समय मंत्री उमेश पटेल ने आशीष शर्मा की धर्मपत्नी के लिए वोट मांगने हेतु जनसंपर्क किया था.