रायगढ़ जिले का बहुचर्चित,प्रतिष्ठित विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ… पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है, न व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002….. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय स्तर के दैनिक अखबार एवं न्यूज़ चैनल “जन जागरण”
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकल जाने वाली शोभा यात्रा की पहचान पूरे प्रदेश में ही नहीं अबे तू पूरा देश में है. पिछले 10 वर्षों से सर्व हिंदू समाज के द्वारा मिलजुल कर श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाती है. शहर के लगभग सभी वार्डो से झांकियां निकाली जाती है और सभी झांकियां घूमते हुए शहर के मध्य स्थल नटवर स्कूल के मैदान पहुंचती है. जहां से श्री राम शोभा यात्रा का रूप भाव हो जाता है और हजारों लोगों की उपस्थिति में शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचती है जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य भंडारे के बाद शोभा यात्रा पूर्ण होती है. सबसे विशेष बात यह है कि श्री राम शोभा यात्रा के दौरान उसमें हिंदू धर्म के अतिरिक्त मुस्लिम सिक्ख भी शामिल होते हैं. राम शोभा यात्रा में चलने वाले भक्तों के लिए सैकड़ो स्थान पर श्रद्धा के अनुसार पानी,शरबत,बूंदी,चना, आइसक्रीम, कुल्फी,चाय,बिस्कुट,फल आदि का वितरण किया जाता है.
स्थानीय रामनिवास टॉकीज चौक पर पिछले 4 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति के बैनर तले महिलाओं के द्वारा उबला हुआ चना मसाला, बूंदी प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. इसमें यह विशेषता देखने को मिली है कि जहां शहर के सारे स्वागत स्थल शोभायात्रा निकालने के समय सक्रिय होते हैं तो वही मातृ शक्ति की महिलाएं सुबह 10:00 बजे से लेकर शोभा यात्रा की समाप्ति तक अनवरत,निरंतर प्रसाद का वितरण करते रहते हैं जो कि प्रभु श्री राम की कृपा से समाप्त नहीं होता है.