रायगढ़ जिले का बहुचर्चित,प्रतिष्ठित विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ… पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है, न व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़….. रायगढ़ में निकाली गई ऐतिहासिक राम शोभा यात्रा की भीड़ को देखकर रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अत्यधिक उत्साहित होकर हजारों लोगों की भीड़ में बगैर सुरक्षा व्यवस्था के घुस गए. जिसकी खबर मिलने पर शोभा यात्रा की सुरक्षा में चल रहे पुलिस बल के द्वारा साइबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में वित्त मंत्री को सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की गई, परंतु भीड़ के आगे नाम मात्र का पुलिस बल बेबस और लाचार नजर आया. युवकों के द्वारा ओपी चौधरी को कंधे पर उठा लिया गया और डांस करवाया गया. कंधे पर बैठे ओ पी चौधरी “बाप तो बाप रहेगा गोली पर गोली चलेगी” जैसे दादागिरी गुंडागर्दी से भरपूर गाने पर जमकर थिरकते मोबाइल कैमरे में कैद हो गए.
कई प्रश्न उठ खड़े हुए… वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिस वजह से रैलियों,सभाओं,जुलूस,जलसा आदि में शामिल होने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. तो क्या ओपी चौधरी जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना देकर रैली में शामिल हुए थे ? बगैर सुरक्षा व्यवस्था के हजारों की भीड़ में ओपी चौधरी घुस गए जो किसी भी रूप से सही नहीं है क्योंकि इतनी भीड़ में यदि कोई घटना दुर्घटना ओ पी के साथ हो जाती तो सारा ठीकरा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सर फोड़ दिया जाता. श्री राम शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक गाने एवं भजन के अतिरिक्त गुंडागर्दी,दादागिरी दर्शाता हुआ गाना चलाना और उस पर ओपी चौधरी के द्वारा डांस करना कितना सही है ? जिला प्रशासन ने पावर जोन पर पाबंदी लगाई गई थी किंतु उसका पालन नहीं हुआ. एक नहीं कई पावर जोन शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे एवं हथियारों का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया . जिसके गवाह स्वयं मंत्री एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी है.