रायगढ़ जिले का बहुचर्चित,प्रतिष्ठित विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ… पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है, न व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय स्तर के अखबार,चैनल “जन जागरण संदेश”
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बहुत बड़ी सर्वनाम खबर निकल कर सामने आई है कि कुछ पोर्टल वाले उत्साहित होकर अशोका बिरियानी समाचार कवरेज करने के लिए गए थे. मगर अशोका बिरयानी में कार्यरत महिला कर्मचारियों के द्वारा वेब पोर्टल वालों से हाथापाई की गई और उनके मोबाइल और कैमरे छीन कर रख लिए गए और काफी बहसा बहसी करते हुए वेब पोर्टल वालों को धक्के मार कर होटल से बाहर निकाल दिया गया.
ज्ञात रहे कि इन दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वेब पोर्टल वालों को बढ़ावा देने की वजह से एक ही मोहल्ले में 10-10 वेब पोर्टल वाले उग गए हैं जो स्वयं को पत्रकार और मीडिया वाले बोलते हैं. चीन में से 90% लोगों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ होगा. अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि जिनका रजिस्ट्रेशन है और जिनके अखबार आर एन आई नई दिल्ली से रजिस्टर्ड होंगे. उन्हें ही पत्रकार मीडिया की श्रेणी में रखा जाए. बाकियों को बाहर का रास्ता दिखलाते हुए उनकी माइक आईडी जप्त कर लेनी होगी.
अशोका बिरियानी का पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है । राजधानी रायपुर के बिरयानी रेस्टोरेंट में गटर साफ करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. इस मामले की सूचना के बाद मौके पर कवरेज करने गए पत्रकारों से रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि मारपीट पर उतर आए. इस दौरान कुछ महिला कर्मचारियों ने पत्रकारों के हाथ से उनका मोबाइल फोन और कैमरा भी छीन लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर टैंक की सफाई के लिए बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था, जो अज्ञात कारणों से गटर में फंस गए. फिर किसी तरह प्रयास करके दोनों को निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम 19 वर्षीय डेविड साहू पिता यशवंत राम, खामहरिया जिला धमतरी निवासी है. दूसरा मृतक युवक नाम 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल, खुटादरहा जांजगीर का रहने वाला था. वहीं एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने इस मामले को लेकर बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।