टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश..
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… संवेदनशील,तेज तर्रार, जागरूक निगम आयुक्त सुनील चंद्रा को गणेश तालाब के किनारे अवैध निर्माण करने के बाद सामने का हिस्सा किराए पर दिया गया था. निगम के कर्मचारियों ने जिसकी तस्दिक की गई थी और उसे सही पाया गया. जिस पर संज्ञान लेते हुए सुनील चंद्रा ने जेसीबी के साथ निगम का तोड़ू दस्ता भेज कर अवैध निर्माण हटाया गया. निगम आयुक्त ने बतलाया कि सुबह शाम शहर वासी गणेश तालाब पहुंचकर व्यायाम,रनिंग, वॉकिंग किया करते हैं. जिस वजह से यहां दोनों समय अत्यधिक भीड़ रहती है. जिस वजह से लोग अपने वाहन को मनमाने तरीके से खड़े कर देते हैं.जिस वजह से यातायात का दबाव बढ़ जाया करता है. निगम कमिश्नर ने बतलाया कि जिस अवैध कब्जा को हटाया गया है उसे पार्किंग के लिए चिन्हांकित किया जा रखा है. आने वाले समय में आसपास के और अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. यदि नजूल जमीन पर किसी ने भी वर्षों से कब्जा जमा रखा है तो वह जमीन मलिकाना हक की नहीं रहती है. चंद्रा ने कहा कि नजूलकर्ता को पिछले 20-25 साल से उपयोग करने पर उसका किराया वसूलने का नोटिस जारी किया जाएगा एवं पूरा कब्जा हटाया जाएगा.
आगामी दिनों में हंडी चौक,सेवाकुंज,गर्ल्स कॉलेज मार्ग,घड़ी चौक सतीगुड़ी चौक,बालमंदिर की चार दिवारी,स्टेशन चौक, शहीद चौक,चक्रधर नगर चौक, अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के सामने, न्यू मार्केट,गौरी शंकर मंदिर रोड एवं शहर के सभी चौक चौराहों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाना है. इन जगहों पर शाम के समय यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो जाती है.ज्ञात रहे कि उक्त सभी स्थानों पर अवैध अतिक्रमण करवाकर पार्षद, छूटभईए नेता,असामाजिक तत्वों के द्वारा लाखों रुपए महीना किराया खाया जा रहा है. जिसे एक प्रकार से चौथ वसूली, गुंडा टैक्स, रंगदारी टैक्स, हफ्ता वसूली कहा जा सकता है. इसकी अपेक्षा यदि नगर निगम अवैध अतिक्रमण वालों से दैनिक वसूली करें तो निगम का खजाना भरने लगेगा. सुनील चंद्रा ने बतलाया कि जैसे-जैसे शहर की जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे सारे मार्ग अतिक्रमण की वजह से सकरे होते जा रहे हैं. यदि अभी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो भविष्य में विकराल समस्या उत्पन्न हो जाएगी.