टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश..
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़..भीषण गर्मी में इन दिनों तापमान का पारा चढ़ा हुआ है. जो 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. इस वजह से एसी, फ्रिज,कूलर,पंखे 24 घंटे चल रहे हैं. जिस कारण बिजली खपत में काफी तेजी हुई है. बिजली खपत में जितनी तेजी हुई है विद्युत विभाग उतना ही सुस्त हुआ है. श्री राम शोभा यात्रा 17 अप्रैल के बाद शहर के पांच चौक चौराहों पर लगातार 24 घंटे विद्युत सजावट जल रही है जिसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
आज सुबह 11:30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के मुख्य बाजार में लगा ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जलने लगा. इस समय बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है मगर आग लगने की वजह से अफ्ररा तफरी मच गई. आग लगने की वजह से ट्रांसफार्मर में विस्फोट जैसी आवाज़ आने लगी तो पूरा बाजार थम सा गया. ट्रांसफार्मर के नीचे एवं अगल-बगल खड़े वाहन मालिकों ने अपने-अपने वाहन वहां से तुरंत हटा लिए परंतु तब भी दो मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गई. जिसमें से एक मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस विभाग और आग नियंत्रण विभाग कीर्ति में तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास में लग गई जिस वजह से. किसी भी तरह की अनहोनी होने से बच गई. आज की लपटे इतनी ज्यादा थी कि देर हो जाने पर नीचे की दुकानो एवम ऊपर घरों में आग फैल सकती थी. ज्ञात रहे कि श्री राम शोभा यात्रा के दरमियान पूरे शहर को भगवा झंडियों से पाट दिया गया था परंतु आज तक इसको हटाने का ध्यान किसी का नहीं गया है. यदि आज की लपेट किसी एक झंडी पर भी गिर जाने पर मामला बहुत गंभीर हो सकता है. जिस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए