टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश..
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ ……राम भक्त हनुमान जी को कलयुग का साक्षात देव माना जाता है*, ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले भगवान है जो भक्तों के एक कदम आगे बढ़ने पर उनको चार कदम आगे बढ़कर हनुमान जी गले लगा लेते हैं,हनुमान जी को खीर चूरमा,बूंदी बेसन के लड्डू,चना का भोग लगाया जाता है, हनुमान जी को लाल फूल विशेष कर गुलाब प्रिय है, पान का बीड़ा भी अर्पण किया जाता है. मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए*
*हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शहर के सभी मंदिरों में भंडारा का आयोजन किया गया जहां प्रसाद पाने के लिए लोगों की बेहिसाब भीड़ देखी गई. लोग लोग हनुमान जी की पूजा पाठ कर हनुमान चालीसा पढ़ते देखे गए. शहर के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर सुभाष चौक, जिसे हनुमानगुड़ी के नाम से जाना जाता है. जो शहर के हृदय स्थल पर स्थित है. यहां पर प्रसाद लेने के लिए लोगों का जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुभाष चौक व्यापारी संघ की तरफ से प्रतिवर्षानुसार भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. अनुशासित व्यवस्था के साथ सुभाष चौक के व्यापारी सेवा करते देखे गए.प्रसाद के रूप में पूड़ी,चावल, कढ़ी,मूंग,पचमेली सब्जी,काबुली चना की सब्जी,राई बड़ा,बूंदी,भुजिया, आम का पना,उबला लाल चना मसाला बांटा गया. यहां के प्रसाद में यह खासियत रही की भक्ति कितना भी प्रसाद ग्रहण किया परंतु उनका पेट नहीं भरा मगर प्रसाद की कोई कमी नहीं रही. यहां जो भी लाइन में लगा कर आया वह प्रसाद खाकर गया. व्यापारी संघ के द्वारा किसी का भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं किया गया.महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े, अमीर,गरीब में किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं किया गया.
सुभाष चौक व्यापारी संघ के प्रफुल्ल अग्रवाल प्रदीप गर्ग,ऐश अग्रवाल,मनीष पालीवाल,प्रकाश निगानिया,आनंद रतेरिया,गजेंद्र गर्ग, घनश्याम रतेरिया, मनोज रतेरिया, नवल अग्रवाल,बजरंग महामिया आदि अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर हनुमान जी की सेवा में लगे नजर आए.