टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… संस्कारधानी के संस्कार धीरे-धीरे असंस्कारिक होते जा रहे हैं. जिसका कारण बढ़ती आबादी और सिकुड़ता पुलिस विभाग संस्कारिक राजधानी का स्वरूप बदलकर औद्योगिक राजधानी हो गया है. शहर में एवम आसपास सभी गांवो में स्थानीय लोगों से ज्यादा संख्या बाहरी लोगों की हो चुकी है. पुराने लोग अपने ही शहर में अपनी पहचान खोकर अनजान बनते जा रहे हैं. इन सभी कारणों से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और अपराध करने के तरीके भी अलग-अलग हो चुके हैं.
अभी की नई पीढ़ी में शारीरिक क्षमता का अभाव होने की वजह से एवं नशे की लत लगने के कारण गैंगबाजी का दौर चल रहा है या फिर हथियारों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसी ही एक घटना केलो नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव में घटी.जो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर वायरल कर मीडिया को मसाला दे दिया गया. जिसको मीडिया वाले अपने जाके के हिसाब से तड़का लगाकर वायरल कर रहे हैं. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक मारुति एक्सेल 6 कार को एक अन्य कार के द्वारा ओवरटेक करते हुए रोका जाता है. चार युवक कर से उतरते हैं इतने में एक एक्टिवा, एक एक्सेल मोपेड पर 2–2 सवार दो दो युवक भी आ धमकते हैं. जिसके बाद आठों युवक एक राय होते हुए. मारुति एक्सेल कार में बैठे एक युवक की हाथ,मुक्का,थप्पड़,घूंसे डंडा से पिटाई करते हैं. अपने साथी को मार खाता देख एक युवक चुपचाप नदी की तरफ सरक जाता है. चक्रधर नगर थाना की पुलिस पेट्रोलिंग वाहन का हूटर सुनकर सभी दहशतगर्द नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. मामला पुलिस में जाने पर पुलिस के द्वारा सभी युवकों को पहचान लिया जाता है एवं तत्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवम बाकी तीन युवकों की सर गर्मी से तलाश कर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले को सजिंदगी से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव को शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश दिए हैं. इस घटना को नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला (आईपीएस), साइबर सेल पर्यक्षण अधिकारी अभिनव उपाध्याय ने काफी गंभीरता से लिया है. आमजन की इच्छा है कि इस तरह के अपराधी तत्वों का जुलूस निकाला जाना चाहिए. ताकि भविष्य में गुंडागर्दी, दहशतगर्दी करने वालो को सोचना पड़ जाए. पुलिस आदर्श आचार संहिता का बहाना ना करते हुए रायपुर,बिलासपुर, कोरबा,आदि शहरों में गुंडा तत्वों का निकाले जा रहे जुलूस पर भी जरा गौर करे. आचार संहिता पूरे देश में लगी हुई है. इसका मतलब यह नहीं है कि अपराधी तत्वों को अभय दान दे दिया जाए.