टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. रायगढ़ शहर से अविश्वसनीय,आश्चर्यजनक,अभूतपूर्व, खबर निकल कर सामने आई है कि रात 11:00 बजे होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी जब अपने घर जा रहा था तो लक्ष्मीपुर स्कूल के पास उसके सामने अचानक से दो जवान जवान युवतियां आ जाती है. अंधेरी रात में सुनसान राहों पर जब दो जवान जवान युवतियां सामने आ जाती है तो अच्छे-अच्छे के दिल पर क्या गुजरती है. वह केवल वही समझ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनजान युवतियों के द्वारा लटके झटके अपनी अदाएं दिखाई जाती है और उक्त कर्मचारी से 5000 ₹ मांगे जाते हैं. कर्मचारी रुपए देने पर अपनी असमर्थता जाहिर करता है. इसी बीच कर्मचारी के पीछे आकर किसी के द्वारा बेहोश करने वाला कोई नशीला स्प्रे स्प्रे उसकी नाक पर छिड़क दिया जाता है. तब कर्मचारी बेहोश होकर गिर जाता है. तब लड़कियां और अनजान शख्स उसकी जेब से नगद 2000 ₹ लेकर भाग जाते हैं. कर्मचारियों को होश आने पर इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज करवा दी जाती है. पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर गहन जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है एवं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खनगालने शुरू कर दिए हैं. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. यह इस तरह की पहली घटना है जिसको लेकर पुलिस के द्वारा जांच आगे बढ़ानी चाहिए और मामले की तह जाना होगा.इस घटना के बाद रात में घुमंतु लोगों को ऐतिहात बरतना होगा. प्रथम दृष्टिया उक्त मामला बेबुनियाद,बकवास, बनावटी लग रहा है. बेहोश कर देने वाला स्प्रे का इस्तेमाल काल्पनिक हो सकता है क्योंकि इस तरह के स्प्रे बाजार में उपलब्ध नहीं होते हैं.