टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
*रायगढ़ के बहुचर्चित,जुए के लिए जानी पहचानी जाने वाली सेफ जोन वाली “एकॉर्ड होटल” में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 7कुख्यात जुआरियों को पकड़ा गया. इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि पकड़े गए सभी जुआरी,खरसिया, सक्ति,घरघोड़ा आसपास के इलाके से आकर होटल में कमरा लेकर जुआ खेल रहे थे* *आश्चर्यजनक बात यह है कि रायगढ़ का कोई भी जुआरी पकड़ में नहीं आया. जबकि रायगढ़ के कुछ कुख्यात जुआरियों को थाना परिसर में देखा गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढिमरापुर स्थित होटल एकॉर्ड में पिछले 6 माह से हुए की महफिल जम रही है. जिसका पता जुआरियों के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस को भी है,मगर सारा सिस्टम सेटिंग में चल रहा है. बतलाया जा रहा है कि जुआरियों ने डिनर करने के नाम पर कमरा लिया था जबकि होटल में रेस्टोरेंट अलग से है. होटलों में एक कमरे में दो व्यक्ति व्यक्ति के हिसाब से कमरे बनाए जाते हैं. मगर एक कमरे में सात लोगों की एंट्री कैसे दी जा सकती है यह सबसे बड़ा सवाल है. क्या होटल के मैनेजर को मालूम नहीं होगा कि उसकी होटल के कमरे में कुख्यात जुआरियों के द्वारा जुए की फड़ सजाई जाती है. जहां शौकीन तबीयत के लोग आकर दांव खेलते हैं. कोई कुबेर बन जाता है तो कई फक्कड़ हो जाते हैं.फक्कड़ होने के बाद उधार लेकर जुआ खेला जाता है और लगातार हारने के बाद कर्ज में डूब जाता है उसके बाद आत्मघाती कदम उठा लेता है. इस तरह के मामले पूर्व में घटित हो चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ को एक आड़ बनाकर. इंडियन प्रीमियर लीग मैच आईपीएल का खेला खेला जा रहा था. क्योंकि पकड़ाए गए लोगो को मालूम है कि जुआ में मुचलका मिल जाएगा परंतु आईपीएल में 151 की कार्रवाई कर दी जाएगी. आम लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही है कि इतने बड़े-बड़े दूर से आए जुआरियों के पास से महज 80 – 90 हजार रुपए ही रहे होंगे. शहर में यह चर्चा है कि जुए की रकम 10 लाख रुपए से कम नहीं होगी. तो क्या बाकी रकम जुआरियों ने होटल के पिछवाड़े में फेंक दी गई. पुलिस की रेड करवाई में इतने सवालिया निशान खड़े हैं कि जिनका जवाब देना. मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है* *हमारे किसी भी सवाल का मुफिक जवाब पुलिस के पास न था और ना है और ना रहेगा* बरहाल इतना जान लीजिए कि शहर की सभी बड़ी होटल में अनेक तरह के अनैतिक, अवैध, को अंजाम दिया जाता है. छोटी होटल में शारीरिक सुख भोगने के लिए घंटा दो घंटा के लिए कपल्स को कमरे उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. लोगों की सेवा के लिए सावित्री नगर मार्ग में एक होटल और तैयार हो गई है. जो की जुट मिल थाना क्षेत्र में आती है. इस होटल के बन जाने से जूट मिल पुलिस की आय में इजाफा जरूर होगा.