टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निगम प्रशासन तरह-तरह के उपाय आजमा रहा है, परंतु हर बार जन्म प्रतिनिधि नेता लोगों के सामने आ जाने की वजह से यातायात व्यवस्था और बदतर होती जा रही है निगम प्रशासन के द्वारा सड़क के दोनों छोर पर बेजा (अवैध) कब्जा हटाने के लिए पहले नोटिस दिया जाता था किंतु अतिक्रमणकरियों के सर पर राजनीतिक हाथ होने की वजह से वह निगम प्रशासन के नोटिस को मात्र एक रद्दी कागज समझकर फाड़ कर फेंक देते हैं. जब निगम अमला मौके पर पहुंचता है तो अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपने आकाओं को बुला लिया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के चौक,चौराहों सड़कों के किनारे जितने भी ठेले,गुमटियां लगते हैं. अवैध कब्जे होते हैं वे वार्ड पार्षदों एवं क्षेत्रीय गुंडे मावलियों के द्वारा करवाया जाता है और उनसे प्रतिमाह, यह बोलकर कि उनका बाल बांका ना हो सकेगा. प्रतिमाह प्रत्येक ठेले एवं गुमटियों से 3000 ₹ से लेकर 5000 ₹ तक का गुंडा टैक्स वसूला जाता है.
निगम प्रशासन के द्वारा अब नोटिस ना भेज कर सीधे मुनादी करवाई जाती है कि अमुक तारीख अमुक दिन को इस क्षेत्र से खेल गुमटियां एवं अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. मगर जब नियम का तोड़ू दस्ता मौके पर पहुंचता है तो अवैध कब्जा धारी से वसूली करने वाले पार्षद एवं गुंडे मवाली पहुंच जाया करते हैं और निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से हुज्जत बाजी करते हुए कार्रवाई को रुकवा देते हैं.लाचार,बेबस, मजबूर निगम कर्मी एक्सीवेटर सहित चुपचाप वापस आ जाते हैं. जिस वजह से उसे क्षेत्र की कार्रवाई रुक जाती है और बेजा कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा वार्ड क्रमांक 9 में देखने को मिला जब निगम अमला कार्रवाई करने लगा था. तब तब पार्षद ननकी नोनी अपने पति एवं दलबल सहित मौके पर पहुंच गई और निगम कर्मियों से हुज्जतबाजी करने लगे. माहौल गरमाता देख निगम अमला बेरंग वापस आ गया. ज्ञात रहे की शहर के 48 वार्डों के पार्षदों में सबसे ज्यादा सक्रिय वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रुक्मणी साहू है. जो अपने वार्ड वासियों की समस्याओं के निदान के लिए प्रतिदिन थाना न्यायालय कलेक्टर ऑफिस आदि जगह देखी जा सकती है. किसी समय नाश्ते का एक ठेला लगाने वाली नमकीन नोनी आज शहर की जानी-मानी हस्ती बन चुकी है. चपरासी से लेकर अधिकारी तक सब ननकी को जानते पहचानते हैं. समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली रुक्मणी साहू अपने क्षेत्र के लोगो के लिए मसीहा बन चुकी है. मोहल्लेवासियों के जन्म से लेकर मरण तक सुख से लेकर दुख तक में ननकी साए की तरह से लोगो के साथ खड़ी रहती है.