टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में 9 जून को पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप पाण्डे रहेंगे उपलब्ध ।
रायगढ़ :- छातामुड़ा बायपास रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ 09 जून रविवार को रायगढ़ आएंगे l डॉ संदीप पाण्डे यहाँ सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपलब्ध रहेंगेl इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे।
अपेक्स हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संदीप पाण्डे सीने मे जलन,खाना या पानी का अटकना,क्रोनिक पैनक्रिएटाइटिस, मल में तेल का रिसाव,असहनीय पेट दर्द, पीलिया,खून की उल्टी,पेट में पानी भरना,पेट में दर्द या जलन,उल्टी,भूख का न लगना,पेट में भारीपन, मतली आना, कब्ज, डायरिया, मलद्वार से खून। सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे lइसके लिए अस्पताल के मो न. 9893009551 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन अवश्य कराएं।