रायगढ़—– आज जूटमिल कोतवाली थाना क्षेत्र के फटाहमुड़ा वार्ड में उस समय सनसनी फैल गई । जब खुद के घर मे ही बाहर से तालाबंद घर के अंदर में ट्रैफिक जवान की पत्नी की रक्तरंजित लाश पाई गई।
बतलाया जा रहा है कि फटाहमुड़ा में किराये के घर मे ट्रैफिक पुलिस जवान कुलदीप रजक अपनी 25 वर्षीय पत्नी सुजाता के साथ रहता है। आज सुबह कुलदीप अपनी ड्यूटी पर चला गया एवं जब दोपहर में घर पर लौटा तो घर के दरवाजे पर ताला लटका देखकर यह सोचकर कि उसकी पत्नी अडोस पड़ोस में शायद किसी के यहां गई होगी सोचकर वापस थाने आ गया परन्तु जब दुबारा घर जाने पर भी ताला लटका मिला तो उसने आसपास के घरों में उसकी पतासाजी की पत्नी के न मिलने पर उसने लोगो की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो सबके रोंगटे खड़े हो गये। कमरे के फर्श पर सुजाता की रक्तरंजित देह पड़ी थी। मामला प्रथम दृष्टया ही हत्या का प्रतीत लग रहा था। कुलदीप ने इस घटना की सूचना जूटमिल थाने में दी तो विभागीय कर्मचारी के घर की घटना होने के कारण थाना प्रभारी अमित शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर,फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम,पुलिस के जवान,स्नेफर डॉग के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौकाए वारदात का निरीक्षण कर अडोस पड़ोस वालो से जानकारी इकठ्ठी की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाश की स्तिथि देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने बड़ी बेरहमी से सुजाता का सर घर के फर्श पर कई बार पटक पटक कर प्राण निकाला गया हो। ज्ञात रहे इसी तरह की घटना कुछ माह पूर्व केलोविहार कालोनी में घटी थी। जब एक शराबी ड्राईवर ने अपनी पत्नी की हत्या फर्श पर सिर पटक पटक कर डाली थी।
बतलाया जा रहा है कि कुलदीप ने लगभग 4 माह पहले सुजाता से प्रेमविवाह किया था । सजातीय न होने की वजह से दोनों के घरवाले इस विवाह के खिलाफ होने की वजह से किराये का घर लेकर अपनी गृहस्थी अलग बसा रहे थे।
इस मामले में हत्प्राण लड़की के पिता ने दहेज प्रताड़ना एवं मानसिकता यंत्रणा का आरोप मृतक के पति कुलदीप पर लगाया जाना शायद घटना से पुलिस का ध्यान भटकाने का प्रयास हो सकता है क्योंकि प्रेमविवाह में दहेज एवं यंत्रणा का कोई स्थान नही होता। बरहाल पुलिस इस हत्याकांड की सूक्ष्म जांच में जुट गई है।







