छत्तीसगढ़ शासन ने दुकान खुलने का समय
बदला सुबह 5 से रात 9 तक खुलेगी दुकानें
🔰 रायगढ़—-छत्तीसगढ़ शासन ने दुकानो को दी गयी छूट को बढ़ा दिया हैं । आज दुकानो के खुलने व बंद होने के संबध में नये आदेश जारी किये गये हैं अब अनुमति प्राप्त सभी दुकाने सुबह 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुली रह सकती है। आज यह आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया गया लेकिन कंटेन्मेट जोन में यह आदेश लागू नहीं होगें । बाकी सभी आदेश पूर्ववत रहेंगें विदित रहे की अनलाक वन में 2 जून से दुकानों को सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी थी तथा साप्ताहिक अवकाश रविवार को घोषित किया गया था। आज समान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने नया आदेश जारी किया है।