गाय का दूध पतला देने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। वहीं इस घटना में एक युवक ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक को जब लगा कि महिला की मौत हो गई है तो उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
हालांकि घटना में घायल महिला की हालत अभी स्थिर है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शहर के कोतरारोड थाने के हीरापुर इलाके का है। बताया जाता है कि एकता नगर निवासी दुर्गा प्रसाद डोंगरवार ने अपनी गाय मुहबोली बहन लक्ष्मी पैंकरा को पालने के लिए दी थी। गाय जब दूध देने लगी तो मृतक के मन मे खोट आ गया एवं उसने अपनी बहन से रोजाना गाय का कुछ दूध देने को कहा तब उसकी बहन उसे गाय का दूध देने लगी। बाद में मृतक के मन मे पानी मिला दूध मिलने का विचार आया तब दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया । जिससे मृतक ने जोश में आकर अपनी बहन को लोहे के कत्ते से वार कर हत्या कर दी। बाद में आत्मग्लानि होने की वजह से मृतक ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। इस पूरे मामले की जांच कोतरारोड थाने की पुलिस थाना प्रभारी युवराज तिवारी के मार्गदर्शन में कर रही है।