छत्तीसगढ़ में तेजी से ✈️आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का नंबर 01 वन वेब पोर्टल न्यूज़ ✒️टूटी कलम, इतिहास 🤺 टकराने वालो का लिखा जाता है,🦶 तलवे चाटने वालो का नहीं, नदी के बहाव में मुर्दे 🏊बहा करते हैं, जिंदा रहने वाले विपरीत की सोच खत्म होती है वहां से हमारी सोच शुरू होती है, जब तक शांत हूं तब तक राम हुं, जब बिगड़ गया तो 🪓परशुराम हूं, 🚶आवत ही 🫡हरसे नहीं नैनन 👀 नहीं सनेह👤टिल्लू कहां ना जाइए चाहे कंचन बरसे मेह🌨️ माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त,परशुराम वंशज,रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, गुरु का कृपा पात्र, कलम कामास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा”8319 293 002
🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़🌕. भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनमत जुटाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान, रायगढ़ पहुंचे थे. जिसमें चुनाव लड़ रहे 48 पार्षद प्रत्याशियों सहित अन्य बड़े नेताओं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं रैली में शामिल होने का निवेदन किया गया था. भाजपा के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हजारों लोगों के एकत्रित होने की संभावना जताई जा रही थी, किंतु जब रैली निकाली तो देखने वालों की आंखें फटी रह गई. रैली में भाजपा के प्रत्याशी,पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पुलिस वाले, करमा नृत्य वाले, सबको मिलकर संख्या 400 –500 से ऊपर नहीं थी ऐसा जानकारो ने बताया है.
काफी विलंब से शुरू हुआ रोड शो अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग 2 घंटे देर से शुरू हुए रोड शो मैं शामिल होने पहुंचे लोग तेज धूप, अवयवस्था की वजह से नाराज होकर लौट गए. पैसे देकर बुलाए गए लोग अपने मेहनताना के लिए वाद विवाद करते दिखे. रोड शो निकलने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर मंच व्यवस्था की गई थी किंतु विष्णु देव साय वाहन से नीचे नहीं उतरे और अमित शाह की तर्ज पर वाहन से ही केवल दो-दो मिनट वोट मांगने की अपील करते हुए आगे बढ़ते चले गए. मंच,माला,स्वागत, सत्कार,नाश्ता पानी आदि की व्यवस्था धरी की धरी रह गई. रैली में उतने लोग भी नहीं दिखे जितने पार्षदों के चुनावी कार्यालय में प्रतिरात दिख जाया करते हैं.
गलत रूट चार्ट.लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के रोड़ शो के रूट चार्ट गंभीरता एवं सोच विचार करके n बनाकर महज खानापूर्ति कर दी गई.यदि रोड़ शो की रैली,हटरी चौक से पुराना सदर बाजार,गांजाचौक,सोनार पारा,चांदनी चौक, सरस्वती प्रतिमा,समलेश्वरी मंदिर,नया गंज,होते हुए शहीद चौक या फिर सुभाष चौक,न्यूमार्केट, ,गैलक्सी मॉल,गौरीशंकर मंदिर,इतवारी बाजार,सिल्वर पैलेस,गोपी टॉकीज,होते हुए शहीद चौक पहुंचती तो रोड़ शो एक सफलतम रोड़ शो होता एवं कई वार्डों में मतदाताओं में एक अच्छा संदेश जाता और प्रत्याशियों की पकड़ भी मजबूत होती.
नीचे नहीं उतरे नेता गण ……….वार्ड नंबर 19 भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल के द्वारा रामनिवास टॉकीज चौक पर रोड शो के स्वागत के लिए अच्छी खासी व्यवस्था की गई थी किंतु नेताओं के वाहन से नीचे नहीं उतरने पर सारी व्यवस्था चौपट हो गई. मुख्यमंत्री ने वाहन पर से ही 2 मिनट के लिए सुरेश गोयल के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उनकी यात्रा आगे बढ़ गई. ओपी चौधरी जिंदाबाद के लगातार नारे लगाए जाने से मुख्यमंत्री के चेहरे पर खुशी के भाव नहीं देखे गए. होना यह था कि मुख्यमंत्री की रैली में केवल मुख्यमंत्री जिंदाबाद के या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाए जाने चाहिए थे.
गांधीगंज में करवानी चाहिए थी आमसभा.. यदि मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम अति व्यस्त था तो जिला भाजपा को चाहिए था कि मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री,सांसद, राज्यसभा सदस्य, एवं अन्य नेताओं के उद्बोधन के लिए गांधीगंज के मैदान में मंच बनाया जाना चाहिए था. जहां पूरे 48 वार्डों के लोग शामिल भी होते और रैली सफल भी होती किंतु वार्ड क्रमांक 18 की प्रत्याशी पूनम पटेल सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने से गांधीगंज में आम सभा करवाने का विचार दिमाग में ही नहीं आया.