छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा, रायगढ़ जिले का 1️⃣नंबर वन, रायगढ़ के दिल ❤️ की धड़कन “✒️टूटी कलम 📱वेब पोर्टल न्यूज़” जिसका कारण 👉आप लोगों का असीम प्रेम है. हम अपने सिद्धांतों पर चलते हैं क्योंकि “इतिहास 🤼टकराने वालों का ✍️लिखा जाता है 🦶तलवे चाटने👅 वालों का ❌नहीं” इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. “बहते हुए पानी में 🏊मुर्दे बहा करते हैं” जिंदा लोग बहाव के 🏄विपरीत तैरकर किनारे पर आ जाते हैं. पत्रकारिता करने के लिए 🐅शेर के जैसा 🫀जिगर होना चाहिए और मन में “सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा” होना चाहिए. आवत ही 😀हरसे नहीं, 👀नैनन नहीं सनेह टिल्लू तहां न जाईए चाहे कंचन बरस मेह 🌧️
__________________
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🎯 बसंत ऋतु आगमन के साथ ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिसंबर माह में होने वाले नगरी निकाय चुनाव सरकार की वजह से 2 माह के पश्चात फरवरी में होने जा रहे हैं. बच्चों की परीक्षा एवं स्कूल के एडमिशन के बोझ की वजह से आम जनता को चुनाव के प्रति कोई भी रुझान नजर नहीं आ रहा है. लोग मजबूरियों की वजह से चुनाव मैं खड़े हुए प्रत्याशियाें के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं.
__________________
सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड नंबर 19.. 48 वार्डों वाली नगर पालिका निगम रायगढ़ में सबसे दिलचस्प मुकाबला वार्ड नंबर 19 में होने जा रहा है. जिसमें दोनों ही प्रत्याशी अग्रवाल समाज के हैं और दोनों का ही गोत्र गोयल है. जहां भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेश गोयल दो बार के निर्वाचित पार्षद एवं नगर निगम के पूर्व सभापति है. जो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं एवं उनकी गिनती भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में आती है. सुरेश गोयल राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं जिनके पास राजनीति का काफी लंबा अनुभव है. जिनके द्वारा युवक संघ के बैनर तले समाज सेवा के कार्य निरंतर किए जाते रहते हैं. गर्मियों के दिन में लगातार तीन माह तक बर्फ मिश्रित ठंडा शीतल जल, जलजीरा, आमपना, छाछ शरबत आदि पिलाकर राहगीरों के प्यास कंठो को तृप्ति प्रदान की जाती है. समय-समय पर गरीब बच्चों को अनाथ आश्रम एवं जेल के कैदियों को मौसम अनुसार कपड़े दिए जाते हैं. श्री रामनवमी शोभा यात्रा के समय हजारों लोगों को ठंडा पानी एवं आइसक्रीम देकर सेवा सत्कार किया जाता है. इसी तरह अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा के समय, श्री श्याम मंडल शोभा यात्रा के समय शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा करवाई जाती है. क्वांर नवरात्रि में पिछले 35 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसके लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया जाता है और श्रद्धालुओं के लिए तीन दिनों तक अनेक तरह के प्रसाद,पानी, चाय की व्यवस्था करवाई जाती है. पूजा पाठ पूर्ण आहुति के बाद विशाल महा भंडारा लगाया जाता है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसी तरह जन्माष्टमी मेले पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ के लिए दो दिनों तक विशाल महा भंडारा लगाया जाता है. अग्र समाज के सभी कार्यक्रमों में सुरेश गोयल की विशेष उपस्थिति रहती है. संत रितेश्वर बाबा के अनन्य भक्त सुरेश गोयल के द्वारा वृंदावन आश्रम से भेजे गए चौपाइयों के लिए पानी पीने का कोटना, पक्षियों के लिए पानी पीने का सिकोरा आदि पूरे शहर में बंटवाए जाते हैं. 26 जनवरी 15 अगस्त के अवसर पर सुरेश गोयल के द्वारा शहर के प्रत्येक चौक चौराहा गली मोहल्ले में दिया जलाने के लिए दिया,तेल,बाती उपलब्ध करवाए जाते हैं. सुरेश गोयल के संवाद सेवी कार्यो की लंबी फेहरिस्त है. सुरेश गोयल ने अपना वजूद खुद की मेहनत से बनाया है. जिन्हें आज शहर के रसूखदार,प्रतिष्ठित नागरिक के रूप में जाना जाता है. विधानसभा चुनाव में ओपी चौधरी की जीत पर रामनिवास टॉकीज चौक पर सुबह से देर रात तक अनवरत बिना रुके लाखों रुपए के बम विस्फोट किए जाते रहे. सुरेश को वित्त मंत्री ओपी चौधरी के करीबी व्यक्तियों में से एक माना जाता है. वार्ड नंबर 19 से पार्षद पद के लिए दर्जनों दावेदार थे. मगर आप चौधरी ने अपने कद का इस्तेमाल करते हुए और सभी आवेदन को दरकिनार कर नामांकन के अंतिम दिन सुरेश गोयल के नाम से टिकट जारी कर दी. टिकट मिलते ही सुरेश गोयल के समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ और वार्ड चुनाव को विधानसभा चुनाव के तर्ज पर चुनाव बना दिया. व्यक्तित्व के हिसाब से सुरेश गोयल की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. सुरेश पद में रहे या ना रहे मगर यदि उनके पास बगैर जान पहचान वाला भी किसी समस्या को लेकर जाता है तो उनके द्वारा उसकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाता है.
__________________
टिल्लू शर्मा टूटी कलम न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 8319 293 002