समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🎷 एनटीपीसी लारा के जनसंपर्क विभाग के साहू जी ने टूटी कलम को जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी लारा द्वारा CSR के अंतर्गत आस पास के ग्रामों में क्रीडा का विकास करने की उद्देश्य से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्राम लारा की टीम ने चैम्पियन रहा। खितबी मुकाबला में टीम लारा ने कांदागढ़ को हरा कर खिताब अपना नाम किया। इस अवसर पर विजयी टीम को कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा चैम्पियन एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार की कैटेगरी में मैन ऑफ द सिरीज़ रहे अभिषेक गुप्ता, मैन ऑफ द मैच रहे शिशुपाल चौहान, बेस्ट स्माशर का खिताब मिला खिरसागर गुप्ता को एवं श्रेष्ठ बूस्टर खिलाड़ी रहे सुबोध प्रधान । दो दिन चले इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी लारा के आस पास के ग्राम लारा, छपोरा, बोड़झरिया, देवलसुरा, कांदागढ़, महलोई, रियापाली एवं एनटीपीसी की टीमें ने भाग लिया । सभी टीमों को दो पूल A और B भाग किया गया । पूल के दो श्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया ।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट महावीर सिंह, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (परियोजना) पीवीएच सत्यनारायण, अपर महाप्रबंधक (अनुरक्षण योजना) मानव बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।