समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🎷…..पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत ग्राम अटारी रोड स्थित हाईवे ढ़ाबा के छत पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 72,400/-रूपये, ताशपत्ती, 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग चारपहिया वाहन तथा 01 नग पिस्टल जुमला कीमती लगभग 7,50,000/- रूपये जप्त* कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 77/25 छ.ग. की जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 एवं धारा 112 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
*01. राजा बघेल पिता बउआ बघेल उम्र 38 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा थाना तेलीबांधा।*
*02. यश संतवानी पिता राजेश संतवानी उम्र 18 साल पता भोपाली कॉलोनी तेलीबांधा रायपुर।*
*03. हरीश चंद्राकर पिता दीनबन्धु चंद्राकर उम्र 37 साल पता गली नम्बर 7 तेलीबांधा रायपुर।*
*04. शेख फ़ैयाज़ पिता शेख शाहदुल उम्र 33 साल पता तेलीबांधा कांसीराम नगर गली नम्बर 2 सुलभ के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।*
*05. शुभम चंद्राकर पिता स्वर्गीय गोरेलाल चंद्रकार उम्र 28 साल पता ग्राम बोरिद आरंग ब्लॉक थाना आरंग रायपुर।*
*कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि फूलचंद राम भगत, शंकर धु्रव, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, विजय पटेल, आशीष त्रिवेदी, वीरेन्द्र भार्गव, आर. किसलय मिश्रा, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्या, प्रदीप साहू, विजय बंजारे, राहुल गौतम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
