समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… होलिका दहन के अगले दिन विश्व मंत्री ओपी चौधरी के निवास में फाग खेलने का वृहद आयोजन किया गया था. जो अपने निर्धारित समय प्रातः 10:00 बजे से शुरू किया गया था. सैकड़ो लोग और मीडिया वाले सुबह 9:00 बजे से ही लाइट, माइक, एक्शन, कैमरा, के साथ ही दरवाजे के बाहर डट गए थे. 10:00 बजे जैसे ही मंत्री निवास का दरवाजा खोला गया तो मानो ऐसा लगा कि मानो गौशाला का गेट खोल दिया गया हो. लोगों का जन सैलाब एक दूसरे को धक्का देते हुए. पहले अंदर घुसने की कोशिश में लगे हुए थे. रायगढ़ के लाडले विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी जैसे ही अपने बंगले के लान में पहुंचे वैसे ही उनको गुलाल लगाने और सेल्फी लेने की हो मच गई थी. सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री को घेरे में लेने की असफल कोशिश की ताकि नशे में चूर कोई व्यक्ति मंत्री को ना रंग लगा सके और ना कोई बदतमीजी कर सके.
अदिति पटेल हुई शामिल.. होली की खुशियों में शामिल होने ओ पी चौधरी की अर्धांगिनी “अदिति पटेल” भी बंगले में थी. जो बाद में लॉन में आकर डीजे की धुन पर जमकर थिरकी और अपनी खुशी का इजहार कर लोगों को होली की शुभकामनाएं बधाइयां दी. 70 वर्षीय पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके. उन्होंने भी शायद पहली बार इतने ठुमके लगाए होंगे.
टिल्लू शर्मा हुए शामिल.. बनोरा वाले बाबा संत शिरोमणि प्रियदर्शी राम जी से आशीर्वाद लेकर शहर के सबसे चर्चित टूटी कलम के संपादक टिल्लू शर्मा मंत्री निवास पहुंचे. जहां उन्होंने वित्त मंत्री को गुलाल लगाया और अपनी मुंह बोली बहन अदिति पटेल को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाइयां दी. निर्धारित कार्यक्रम 1:00 बजे तक होने के बाद टिल्लू शर्मा ओपी चौधरी के काफिले के साथ इतवारी बाजार पहुंचे जहां पर चौधरी के परम मित्र सुशील मित्तल (पप्पल) के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए और जमकर डांस किये. उपस्थित सभी लोगों से गले लगकर चौधरी ने होली की शुभकामनाएं दी. सुशील के द्वारा आयोजित स्वल्पाहार में शामिल हुए और काफी चर्चा कर पप्पल के घर पहुंचे. सुशील मित्तल की अर्धांगिनी “डॉली मित्तल” ने चौधरी के अतिरिक्त साथ पहुंचे सभी लोगों को तिलक लगाकर अपनेपन का एहसास करवाया.
काफिला रामनिवास टॉकीज चौक पहुंचा … शहीद चौक से होली मिलन समारोह मना कर ओ पी चौधरी का काफिला वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद सुरेश गोयल के कार्यालय पहुंचा. जहां होली की रस्म निभाकर स्वल्पाहार किया गया. इसके बाद चौधरी अपने बंगले चले गए.