🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 … हमने अकेले ने काफी पहले ही डिग्री लाल साहू के सभापति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. जो खरी उतरी इसी तरह हमने संभावित एमआईसी सदस्यों की भी सूची पहले ही जारी कर दी थी. रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान ने रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाने पर 8 पार्षदों को एमआईसी सदस्य बनाया गया है. 8 नामो में से हमारे द्वारा बनाई गई सूची में से चार पार्षदों को स्थान मिला है एवं अभी भी दो पार्षदों के नाम आने सस्पेंस में है. हमें लगता है कि बाकी बचे दो नाम हमारी सूची में से ही लिए जा सकते हैं. हमारे द्वारा जारी की गई सूची में निम्न नाम है.

बाकी के शेष तो नाम भी संभवत हमारी सूची से लिए जा सकते हैं.
निम्न मंत्रियों को ये मंत्रालय दिये जा सकते है. सुरेश गोयल… लोक निर्माण विभाग मंत्री (PWD)…. अमित शर्मा… स्वास्थ्य मंत्री…… मुक्तिनाथ प्रसाद.. जल विभाग मंत्री.. अशोक यादव… विद्युत प्रभार मंत्री… पूनम सोलंकी… महिला बाल विकास मंत्री…. पंकज कंकरवाल राजस्व मंत्री… आनंद भगत…. शिक्षा मंत्री. त्रिवेणी डहरे..ST _SC कल्याण विभाग