🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… हमने पिछले सप्ताह श्री निकले महादेव मंदिर के सामने छाए रहने वाले अंधेरे के विषय में समाचार चलाया था. जिस पर नगर पालिका निगम रायगढ़ के आयुक्त बृजेश सिंह के द्वारा संज्ञान लिया गया और शुक्रवार शनिवार रविवार सोमवार की छुट्टियां खत्म होते ही. निकले महादेव मंदिर के आसपास लगे बिजली के खंभों पर लाइट लगवा दी गई. जिस वजह से मंदिर में आने वाले जाने वाले भक्तों को अंधेरे वाली मुसीबत से छुटकारा मिल गया. लाइट होने की वजह से अब उक्त स्थान पर दुर्घटनाएं,छेड़छाड़ की घटनाएं, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं के बराबर रह जाएगा.

उक्त गंभीर विषय की तरफ मंदिर के पुजारी राजा शर्मा एवं शिव भक्त कमल बंसल के द्वारा हमसे समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया था. इसके बाद हमने उक्त गंभीर विषय की तरफ ध्यान देते हुए समाचार चलाया और एमआईसी सदस्य पूनम सोलंकी के पति दिबेश सोलंकी से फोन पर चर्चा करते हुए लाइट लगवाने के लिए निवेदन किया था. दिबेश ने इस और ध्यान देते हुए छुट्टी खत्म होते ही खंभों पर लाइट लगवा दी है. डिवाइडर छोटे होने के विषय में बोलने पर दिबेश ने कुछ दिनों में डिवाइडर ऊंचा करवा देने का आश्वासन दिया गया एवं डिवाइडर के दोनों मुहाने पर संकेतक बोर्ड लगवाने का भी आश्वासन दिया गया है. संभवत एक-दो दिन में ही संकेतक बोर्ड लगाये जा सकते हैं.
