🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ में निकली श्री राम शोभा यात्रा के चर्चे राम जन्मभूमि अयोध्या तक में हो रहे हैं. इतनी भव्य शोभा यात्रा शायद अयोध्या में भी नहीं निकाली होगी. इस वर्ष सन 2025 में रायगढ़ में निकली शोभा यात्रा में इतिहास रच दिया. शोभा यात्रा में कितने लोग शामिल हुए इसकी गिनती कोई नहीं कर सकता. बरहाल इतना ही कहा जा सकता है केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने की वजह से यह संभव हो सकता है. शोभा यात्रा की सफलता के लिए रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त, आवास, योजना, पर्यावरण, सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी पूरी ऊर्जा साम, दाम, दंड, भेद के रूप में झोंक रखी थी. सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार श्री राम शोभा यात्रा में लगभग 43 पावर जोन और डीजे अलग-अलग शहरों से बुलवाए गए थे. इसमें छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और महंगा पावर जोन “स्वर माला” भी आया था. अन्य प्रांतों से बुलवाए गए आकर्षक करतब दिखाने वाले,ढोल,धमाल सभी के लिए रायगढ़ विधायक ओपी ने पूरा पूरा सहयोग किया और समस्त ग्राम पंचायतो से राम शोभा यात्रा के लिए जनबल जुटाने के पीछे बहुत मेहनत की गई. ओ पी के आदेश पर लगभग 30,000 लोगों के लिए महा भंडारे का प्रसाद बनवाया गया था.