🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹
सन 1993 से ढिमरापुर चौक स्थित मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान पाठ व भंडारा किया जा रहा है. समय बिताता गया ढिमरापुर चौक के युवा लोगों ने इस मंदिर की जिम्मेदारी ली और इस मंदिर की भव्यता बढाया
कल शनिवार के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. अल सुबह 5:00 बजे मंदिर को धोने और साफ सफाई करने के बाद सुबह विद्वान हनुमान भक्त पंडित के द्वारा 9:00 बजे मंदिर में पूजा अर्चना व हवन किया जाएगा. तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन बजरंगबली की इच्छा तक चलता रहेगा. संध्या 6:00 बजे भक्ति संगीत का कार्यक्रम यशराज मेलोडी विजय रॉकस्टार द्वारा किया जाएगा। जिसमें बजरंगबली के भक्ति भरे भजन गाकर सुनाए जाएंगे.
मंदिर की स्थापना हुए 32 वर्ष बीत चुके हैं.समिति ने निर्णय क्या है कि इस हनुमान जन्मोत्सव को एक विशेष खास रूप से मनाया जाएगा। मंदिर में लगने वाले भंडारे में भक्तजनों श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष भंडारा के प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या 2000 के आसपास थी और इस बार इसकी और बढ़ने की समिति को उम्मीद है भंडारा का 30 वां वर्ष है.समिति ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर हनुमान जन्मोत्सव में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बने।