🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार नाबालिग, एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गजानंदपुरम कॉलोनी में 18 अप्रैल को हुई थी चोरी..
घटना दिनांक को सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड, कोतवाली थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों पर निगरानी रखी गई।
घटना के संबंध में मकान मालिक मनोज कुमार ओझा (उम्र 45 साल) के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 10:30 बजे अपने घर के बाहर दरवाजा गेट में ताला लगाकर कार्य करने चांदनी चौक रायगढ़ स्थित सुनील रामदास ऑफिस गया हुआ था. शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर वापस आया तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ था. अन्दर कमरे की अलमारी के दराज का समान बिखरा पड़ा था.दराज में रखे 2,50,000/- रू. नगद एवं 01 एक सोने का चैन, मंगलसूत्र जुमला किमती 3,50,000/-रू. को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0 क्र0 166/2025 धारा 331(3), 305) बी. एन. एस. कायम कर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई । साथ ही अपने खबरी लालो को अलर्ट कर दिया गया.
पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र के चार नाबालिगों की चोरी में संलिप्तता की सूचना मिली । सूचना के आधार पर *चार किशोर बालकों* को तलब किया गया.जिन्होंने दो चार थप्पड़ों से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इन बालकों को चोरी करने के लिए सुरज अग्रवाल नामक युवक और कुसुम एक्का नामक महिला द्वारा लालच दिया गया था. वे लड़कों को कहा करते थे कि नाबालिगों पर कानूनी सख्ती कम होती है।
*विधि के साथ संघर्षरत बालकों ने चोरी की रकम में से*
– ₹45,000 सुरज अग्रवाल को
– ₹42,000 कुसुम एक्का को
देने की बात कबूल की गई. जबकि शेष राशि नाबालिगों ने खाने पीने में खर्च कर दी.
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. सुरज अग्रवाल (20), हण्डी चौक रायगढ़
2. कुसुम एक्का (37), जवाहर नगर रामभांठा
3. चार विधि से संघर्षरत बालक — सक्षम न्यायालय में पेश किया गया.
बरामदगी
– ₹87,000 नगद
– चोरी में प्रयुक्त साइकिल
– मोबाइल फोन
प्रार्थी चोरी और नाबालिगों को अपराध में संलिप्त करने के लिए 95, 3(5) बी.एन.एस जोड़ा गया है।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी का माल बरामदगी में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, मनीष कांत, एएसआई कोसो सिंह जगत, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है ।
अब बारी है सुदीप मंडल की… ब्लाइंड चोरी के खुलासे से गदगद सिटी कोतवाली पुलिस का अगला टारगेट सुदीप मंडल है. जिसके ऊपर 420,34 ठगी का अपराध दर्ज है एवं इस मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा इसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसलिए सिटी कोतवाली पुलिस का पहला कर्तव्य है कि माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए. सुदीप मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाए. सुदीप मंडल ने अपने साथी रंजीत चौहान के साथ मिलकर ग्रामीणों से करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. असीम कृपा छाया फाउंडेशन के बैंक खाते से दिए गए सभी फर्जी चेकों में सुदीप मंडल,रंजीत के संयुक्त हस्ताक्षर है और दोनों ही असीम कृपा छाया फाउंडेशन के डायरेक्टर है. इसलिए रंजीत चौहान के द्वारा किए गए कर्मों का आधा भागीदार सुदीप मंडल भी है. अब देखना यह है कि इस मामले में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, ऐनु देवांगन, कोसो सिंह जगत,मनीष कांत, दिलीप भानु, मनोज पटनायक उत्तम सारथी,संदीप मिश्रा, आदि की मेहनत कितनी जल्दी रंग लाती है.