🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹. नहीं थम रहा है साइबर फ्रॉड अपराध साइबर क्रांति की वजह से बढ़ रहे हैं साइबर अपराध जिसमें सबसे मजेदार बात यह है कि इंटरनेट के द्वारा ठगी करने वाले कम पढ़े लिखे होते हैं जबकि ठगी का शिकार बनने वाले शिक्षित लोग ज्यादा होते हैं. ठगो को मालूम हो जाता है कि किसको रुपए की आवश्यकता है और कौन अधिक रुपए कमाने के लालच में फंस सकता है. शिक्षित लोगों के अतिरिक्त महिलाएं ठगी का शिकार ज्यादा होती है. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता का आयोजन कर उपस्थिति मीडिया वालों से साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए ताकि लोग पढ़ कर सुनकर देखकर सतर्क हो सके.