छत्तीसगढ़ स्तर पर “टूटी कलम न्यूज़ वेब पोर्टल” को निडर,निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करने के लिए जाना पहचाना जाता है. इस वजह से टूटी कलम वेब पोर्टल के लाखों फॉलोअर बन चुके हैं. टूटी कलाम के संपादक “चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा” को सच का साथ देने वाले,अन्याय,शोषण, गलत कार्यों का खुलकर विरोध करने वाले पत्रकार के रूप में पहचाना जाता है……. पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,पागलपन है, दिनचर्या है,गलत एवं अवैध कार्यों पर पर्दा डालने का अस्त्र नहीं है… न व्यवसाय है न पेट भरने का साधन है, चाटुकारिता चापलूसी करना मेरे खून में नहीं है उसके लिए सैकड़ो लोग घूम रहे हैं,पत्रकारिता की आड़ में,उगाही,धमकी,चमकी,देकर विज्ञापन के नाम पर वसूली करना मुझे नहीं आता है…… मेरा काम है जनहित में समस्याओं को उठाना सरकार एवं प्रशासन को दर्पण दिखलाना क्योंकि मैं भगवान परशुराम जी का अंश हूं, रावण का उपासक हूं, चाणक्य से प्रभावित हूं, संत कबीर दास मेरे आदर्श हैं,माता सरस्वती मेरे हाथों में विराजती है, माता लक्ष्मी की विशेष कृपा है, संत शिरोमणि का आशीर्वाद प्राप्त है…..“टिल्लू शर्मा” के समाचार ज्यों नाविक के तीर,देखन मैं छोटन लगे, वार करे गंभीर……..
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ शहर का निकले महादेव मंदिर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्ग शहर सबसे व्यस्ततम और 24 घंटे आवागमन जारी रहने वाला मार्ग है. इस मार्ग में निकले महादेव मंदिर, पशु चिकित्सालय के सामने बना डिवाइड इतना छोटा और इतना बेरंग है कि जो रात के समय वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ता है. जिस वजह से इस डिवाइडर पर आए दिन कोई ना कोई चार पहिया वाहन चढ़कर क्षतिग्रस्त हो रही है. वाहन क्षतिग्रस्त होने के उपरांत सड़क पर मोबिल फैल जाया करता है. जिससे आने जाने वाले दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल होते हैं. यह भगवान महादेव की कृपा है कि यहां पर आज तक कोई गंभीर दुर्घटना नहीं घटी है किंतु भविष्य में घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है. डिवाइडर के एक तरफ झुका हुआ खंभा लगा हुआ है मगर दूसरी तरफ कुछ सांकेतिक बोर्ड आदि नहीं होने की वजह से दुर्घटना हो ही रही है.
यातायात विभाग और निगम को संज्ञान लेना चाहिए
मंदिर के पंडित बताते हैं कि मंदिर के बाहर अल सुबह उद्योगों में काम करने जाने वाले कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन पार्किंग कर करके चल दिया करते हैं और देर रात तक वापस आते हैं. इस बीच लगभग 12 घंटे एक तरफ का मार्ग संकुचित हो जाया करता है. इन लोगों पर यातायात विभाग के द्वारा वाहनों की जप्ती एवं जमाने की कार्रवाई करनी चाहिए. नगर पालिका निगम के द्वारा सड़क पर बने डिवाइडर को कम से कम डेढ़ फीट और ऊपर उठा देना चाहिए और रंग रोगन करवा देना चाहिए. डिवाइडर के दोनों मुहाने पर खंबे गड़वाकर सांकेतिक बोर्ड एवं रेडियम लगवाना चाहिए.
लगभग दो महापूर्व हमारे द्वारा समाचार चलने पर उक्त मार्ग में लगे बिजली खंबो पर लाइट लगवा दी गई थी.रात के समय सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा अगले दिन कार्य करवाने का लंबे चौड़े आश्वासन दिए गए थे. जीने पाठकगण आज भी पढ़ रहे हैं किंतु दो माह बीतने के बाद भी दिए गए लंबे चौड़े आश्वासन पूरे नहीं हो पाए हैं. इसी तरह मंदिर के पुजारी से एक तरफ के खंबे पर 50,100 का रेडियम नहीं लगवाया जा सका है.