🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. भाजपा वाले जिसे अपना गढ़ समझते हैं. जहां से प्रदेश के वित्त मंत्री 64,000 वोटो से चुनाव जीत कर वित्त मंत्री बनते हैं. उसी रायगढ़ में जिला प्रशासन के बैनर तले भाजपा के द्वारा आयोजित करवाया गया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बताने की खातिर तिरंगा यात्रा निकाल गई. जिसमें जिला प्रशासन सक्रिय रहा किंतु भाजपा के पार्षदो पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कोई जोश नहीं दिखलाया. भाजपा के पार्षद अपने वार्ड से यदि 100 – 100 लोगों को भी ले आते तो सम्मानजनक भीड़ हो जाती. मगर भव्य तिरंगा यात्रा जहां से शुरू हुई वहीं पर खत्म हो गई. बड़ी मुश्किल से एनसीसी के बच्चे पुलिस वालो को मिलकर भी कुल 500 लोग भी यात्रा में नहीं थे.
जिला कलेक्टर से पहचान बनाने में लग रहे भाजपाई…
कड़क मिजाजी, ऊर्जावान, युवा कलेक्टर, मयंक चतुर्वेदी से अपना परिचय जताने के लिए भाजपा नेता तिरंगा यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक कलेक्टर से सटकर और उनसे जबरदस्ती बात करते हुए शहर में निकले ताकि लोग उन्हें कलेक्टर का खास परिचित समझने की गलती कर लें. चतुर्वेदी के द्वारा किसी से ज्यादा मेल जो बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखलाई क्योंकि कलेक्टर डेढ़ 2 वर्ष के लिए ही शहर में आए हैं और उनका मकसद केवल रुके हुए आधे अधूरे शहर के विकास कार्यों को गति देना है. पुरी यात्रा के दौरान भाजपाई जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,जिला पंचायत सीईओ जितेंदर यादव, अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रवीण तिवारी, नगर पालिका निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय,जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल,आदि आला अधिकारियों के इर्द गिर्द मंडराते रहे.
युवक संघ ने किया स्वागत… शहीद चौक से निकलकर तिरंगा यात्रा जब रामनिवास टॉकीज चौक पहुंची तो चौक पर वार्ड नंबर 19 के पार्षद एमआईसी सदस्य पूर्व सभापति सुरेश गोयल के नेतृत्व में युवक संघ के सदस्यों के द्वारा यात्रा में शामिल सभी लोगों का ओवर ब्रिज से पुष्प वर्षा कर शीतल जल एवं मीठा शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. जिसकी सभी लोगों के द्वारा सराहना की गई.