छत्तीसगढ़ स्तर पर “टूटी कलम न्यूज़ वेब पोर्टल” को निडर,निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करने के लिए जाना पहचाना जाता है. इस वजह से टूटी कलम वेब पोर्टल के लाखों फॉलोअर बन चुके हैं. टूटी कलाम के संपादक “चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा” को सच का साथ देने वाले,अन्याय,शोषण, गलत कार्यों का खुलकर विरोध करने वाले पत्रकार के रूप में पहचाना जाता है……. पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,पागलपन है, दिनचर्या है,गलत एवं अवैध कार्यों पर पर्दा डालने का अस्त्र नहीं है… न व्यवसाय है न पेट भरने का साधन है, चाटुकारिता चापलूसी करना मेरे खून में नहीं है उसके लिए सैकड़ो लोग घूम रहे हैं,पत्रकारिता की आड़ में,उगाही,धमकी,चमकी,देकर विज्ञापन के नाम पर वसूली करना मुझे नहीं आता है…… मेरा काम है जनहित में समस्याओं को उठाना सरकार एवं प्रशासन को दर्पण दिखलाना क्योंकि मैं भगवान परशुराम जी का अंश हूं, रावण का उपासक हूं, चाणक्य से प्रभावित हूं, संत कबीर दास मेरे आदर्श हैं,माता सरस्वती मेरे हाथों में विराजती है, माता लक्ष्मी की विशेष कृपा है, संत शिरोमणि का आशीर्वाद प्राप्त है…..“टिल्लू शर्मा” के समाचार ज्यों नाविक के तीर,देखन मैं छोटन लगे, वार करे गंभीर……..
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज़ 🌍रायगढ़ छत्तीसगढ़🏹 नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर की एक महिला को इंस्टाग्राम के माध्यम से झांसे में लेकर रायगढ़ बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने 17 मई को महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू, निवासी अडभार बताया और दावा किया कि वह एक प्लांट में काम करता है और नौकरी दिलवा सकता है। झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से ट्रेन रायगढ़ पहुंची, जहां कथित राहुल उसे स्टेशन से मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया। वहां यह कहकर कि “आज हाफ डे है, काम नहीं हो पाया, बड़े साहब से मिलवाता हूं,” वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी। घटना के बाद महिला रात में ही महिला थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक
दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम *लोकनाथ पटेल (30 वर्ष),पिता राम प्रसाद पटेल, निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती* बताया। महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत BNS की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर,सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे एवं स्टाफ की भूमिका सराहनीय