🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रात 12 बजे के बाद एक तेज रफ्तार कार को रोककर जब पुलिस वालों ने कार सवार युवकों से पूछताछ करनी चाही तो युवक भड़क गए अपने साथियों को फोन कर बुलवा लिया और बीच सड़क पर पुलिस वालों के साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने सुबह युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है।

मामला रायगढ़ जिले के खरसिया का है जहां के एक बड़े व्यापारी अजय नथानी और उसके दो बेटे अमन नथानी मिथलेश नथानी अपने कार से पोस्ट ऑफिस रोड़ दुर्गा मंदिर के सामने में से कही जा रहे थे । तेज रफ्तार गाड़ी देखकर खरसिया पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज मांडवी और सिपाही कृति सिंदार ने पहले तो कार को रुकवाया फिर कार में ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर पूछताछ करने लगे। बातचीत के बीच ही आरक्षकों ने इनका मोबाईल फोन अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इनके कुछ अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और खरसिया पुलिस चौकी के आरक्षकों और युवकों के बीच बीच सड़क पर जमकर गाली गलौज और आपस में जमकर मारपीट भी हुई।

इस मामले में टूटी कलम से बात करते हुए खरसिया एसडीओपी ने बताया कि मामला हाई स्पीड और गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाने का है। आरक्षकों ने ने जब इस मामले में पूछताछ की तो युवकों ने हुज्जतबाजी शुरू की। उन्होंने मुनादी को यह भी बताया कि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

रायगढ़ पुलिस की छवि पिछले एक दशक में कितनी खराब नहीं हुई जितनी अब हो रही है. जिसका एकमात्र कारण कप्तान के द्वारा सख्त रुख नहीं अपनाना है. पुलिस इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपराधी तत्व अब फोन के द्वारा अपने साथियों को बुलाकर पुलिस की पिटाई करने से परहेज नहीं कर रहे है. पुलिस का सारा ध्यान केवल शराब पकड़ने मैं ही केंद्रित हो गया है. जुआ,सट्टा,गांजा,कोयला,कबाड़ देह व्यवसाय, बाइकर्स गैंग, ब्लैक फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर,पर कारवाई फरार आरोपियों को पकड़ने से पुलिस ने तौबा कर ली है. अपराधी तत्वों का जुलूस निकाले जाने के लिए पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले में ही मानव अधिकार नियम का पालन किया जाता है. थानों में निर्दोषों को बैठ कर रखा जाता है और अपराधियो को खुले आम विचरण करने की छूट दे दी गई है. इन दोनों बीच सड़क पर ही अपराधी तत्वों के द्वारा बवाल मचाया जाता है और खुलेआम हथियारों का उपयोग भी किया जाता है.








