🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 2 जून 2025 को ग्राम हाथीगुड़ा निवासी विशाल विश्वास के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच उपरांत धरमजयगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170/126/135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। लेकिन पेशी के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को पानी पीने का बहाना बनाया और कोर्ट परिसर से फरार हो गया। घटना के बाद थाना धरमजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 264, 121(1), 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अगले दिन ही 3 जून को एक स्थानीय युवती ने विशाल विश्वास के विरुद्ध पीछा कर परेशान करने, अभद्र टिप्पणियां करने और पिछले कई महीनों से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एक और अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 74(1)(क), 78 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के गांव हाथीगुड़ा जाकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी को तीन मामलों (1)पहला मामला १७०,१३५,१२६ (२)दूसरा मामला २६४,१२१(१),१३२ (३) तीसरा मामला धारा 74(1)(क),78 बीएनएस में गिरफ्तार कर रिमांड पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।









