पत्रकारिता करना मेरा पेशा नहीं है, और ना ही मैं किसी के बंधन में बंधने वाला कलमकार हूं. मिलने वाली प्रेस विज्ञप्तियों को वायरल कर पत्रकार कहलाने का मुझे कोई शौक नहीं है. मुझे पत्रकारिता करने की बीमारी है, लिखना मेरा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है,पागलपन है, मक्खन बाजी,तेल मालिश, थूक पॉलिश करना मुझे नहीं आता है यह मैं दूसरों के लिए छोड़ रखा हूं. पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करना, धमकी चमकी देना,उगाही, वसूली करना,लोगों के पेट भरने का साधन हो सकता है,शाम तक एक पव्वा का जुगाड़ करना ही पत्रकारिता हो सकती है. किंतु मेरे द्वारा लिखे जाने वाले कड़वे और सपाट लेखन के हजारों मुरीद है. तलवे चाटने चापलूसी करने चट्टुकारिता करने के लिए दर्जनों चोंगेधारी चेहरे से जाने पहचाने जाते हैं. मैं गुरु परशुराम का वंशज,रावण भक्त,सरस्वती उपासक, कलाम का मास्टरमाइंड हूं, जहां से लोग सोचना बंद कर देते हैं वहां से मैं सोचना शुरू करता हूं.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 ओ पी नहीं ओ पी का काम बोलता है. इस बात को ओपी चौधरी चरितार्थ कर रहे हैं. प्रगति नगर से मां विहार कॉलोनी में शिफ्ट किए गए लोगों के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतेज़ाम किए हैं। यहां पहुंच रहे लोगों के शिफ्टिंग में सहयोग के साथ साथ पूरे परिसर की साफ सफाई और व्यवस्था के लिए नगर निगम व अन्य विभागों से 400 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई है।
मां विहार कॉलोनी में शिफ्ट हुए लोगों के लिए नाश्ते और भोजन का प्रबंध किया गया है। यहां स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है, मेडिकल वैन के साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की टीम यहां मौजूद है। साथ ही यहां शिफ्ट हो रहे परिवार के बच्चों के स्कूल में दाखिले में सुविधा की दृष्टि से शिक्षा विभाग ने यहां कैंप लगाया है। शिफ्ट हो रहे लोगों को राशन कार्ड सम्बन्धी दिक्कत न हो इसके यहां खाद्य विभाग की टीम ने हेल्प डेस्क बनाया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मां विहार कॉलोनी में लगभग 100 परिवारों को आवास आबंटित कर दिया गया है। यहां नगर निगम की टीम लोगों को शिफ्टिंग में सहयोग के साथ ही आवास में इलेक्ट्रिक और प्लंबिंग के कार्यों के लिए भी टीम लगाई गई है।