🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. न्यू मरीन ड्राइव बनने के मार्ग में होने वाली रुकावटें दिन प्रतिदिन समाप्त होते चली गई. यह सब करिश्माई व्यक्तित्व के मालिक एकमात्र रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की देन है. वार्ड नंबर 29 के पार्षद प्रतिनिधि रामजाने भारद्वाज जो भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर चलते हैं और ओपी चौधरी से अच्छे खासे प्रभावित है. उनके वार्ड में चल रही तोड़फोड़ का पूरा आरोप मोहल्ले वासियों ने रामजाने पर लगा दिया और कहा जाने लगा कि राम जाने ने ओ पी चौधरी से लंबी चौड़ी रकम लेकर तोड़फोड़ के समय विरोध करने की अपेक्षा भूमि गत हो गए थे. रामजाने ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए. शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए तोड़फोड़ में लगी वाहन पोकलेन पर जा खड़े हुए और तोड़फोड़ का विरोध करना शुरू कर दिया गया. तब पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए रामजाने को जमीन पर घसीटते हुए एवं हाथ पैर पकड़कर मोटरसाइकिल में बीच में बैठाकर जूट मिल थाना भेज दिया गया. इस कार्य में जूट मिल पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर की प्रमुख भूमिका रही. रामजाने एक ही बात चीखते चिल्लाते रहे कि उसने ओ पी से कोई भी पैसा नहीं खाया है. वे निर्दोष है एवं जिला कलेक्टर को बुलाने की बात बोलते रहे. राम जाने के द्वारा इस तरह चिखने चिल्लाने से उनकी छवि अवश्य धूमिल हुई है.
तोड़फोड़ कांड में जूटमिल थाना प्रभारी की अहम भूमिका रही.. प्रगति नगर,जेलपारा,गटर खाले मैं चल रही व्यापक तोड़फोड़ को रोकने के लिए ओपी चौधरी के आदेश पर लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारी, निगम के सभीअधिकारी,कर्मचारी, राजस्व विभाग के अधिकारी,कर्मचारी जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी स्थल पर मौजूद रहते है. विरोध करने वालों और उपद्रवी तत्वों पर नियंत्रित करने के लिए जूट मिल थाना प्रभारी अहम योगदान दे रहे हैं. लंबे चौड़े शरीर के मालिक प्रशांत हजारों की भीड़ में सबसे अलग दिखते हैं और उनके द्वारा पूरा क्षेत्र नियंत्रित किया जा रहा है. उनकी शारीरिक क्षमता के आगे अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर गुंडे मवाली अपराधी तत्व नहीं आ रहे हैं. प्रगति नगर वार्ड क्रमांक 29 का पूरा क्षेत्र झूठ मिल थाना अंतर्गत आता है इसलिए पूरी जिम्मेवारी प्रशांत के ऊपर है. प्रशांत अपनी जिम्मेवारी का बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं और आप चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव बनने का रास्ता साफ होता जा रहा है.
ओ पी का सपना साकार हो रहा है.. वित्त मंत्री ओपी चौधरी का लगातार जिला कार्यालय में आना-जाना लगा रहता है. एक दिन दिन चौधरी ने अपनी गाड़ी सहित भगत सिंह सेतु पर रोक दी और गाड़ी से उतरकर उन्होंने पुल के ऊपर से सभी दिशाओं का निरीक्षण किया तो उन्हें नदी के मुहाने पर बसे प्रगति नगर, गाटर खाल्लेह,जेल पारा के लोगों से सहानुभूति हो गई.तभी उन्होंने इस क्षेत्र के निवासियों को अच्छी जगह विस्थापित करने का दृश्य संकल्प ले लिया था. चौधरी ने देखा की तीन तरफ मरीन ड्राइव बनी हुई है तो चौथी तरफ मरीन ड्राइव क्यों नहीं बनाई गई है. मरीन ड्राइव बन जाने से शहर सुंदर लगेगा और गलियों कूचों में जिंदगी बसर कर रहे लोगों को एक अच्छा जीवन मिल सकेगा. चौधरी की यही सोच आज प्रगति पर है.
नींद से जागी कांग्रेस… मरीन ड्राइव बनने और बस्ती उजाड़ने की सोच आनन फानन में लिया गया फैसला नहीं है. जिसके लिए पिछले दो माह से नगर पालिका निगम के द्वारा क्षेत्र का नाप जोख कर,नदी किनारे से 16 मीटर की जद में आने वाले सभी घरों को लगातार एक के बाद एक नोटिस भेजा जाता रहा और स्वयं के खर्चे से बेजा कब्जा हटाने का आदेश दिया जाता रहा किंतु लोगों ने इसे एक धमकी मानकर कोई कदम नहीं उठाया गया. कांग्रेसियों को भी मालूम था कि कुछ दिनों में प्रगति नगर की दुर्गति होने वाली है किंतु कांग्रेस भी ओपी चौधरी के आदेश का विरोध करने में पीछे हट गई थी. नियत दिनांक समय पर निगम के द्वारा तोड़फोड़ करने के बावजूद कोई भी कांग्रेसी स्थल पर विरोध करते नजर नहीं आया. अगले दिन मुट्ठी भर कांग्रेसियों में हाई कमान के द्वारा जोश भरा गया तब कहीं जाकर दूसरे दिन कांग्रेसी प्रकट हुए. तब तक प्रगति नगर की दुर्गति शुरू हो चुकी थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का आगमन हुआ. तब कहीं जाकर रायगढ़ जिले के चार कांग्रेसी विधायक तोड़फोड़ स्थल का निरीक्षण कर रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और भाजपा को भला बुरा कहकर अपने कर्तव्यों का पालन कर लिया. यदि शुरू दिन ही कांग्रेसी स्थल पर जाकर सैकड़ो मोहल्ले वासियों के साथ जेसीबी पोकलेन के सामने सो जाते तो शायद तोड़फोड़ करने का कार्य रुक सकता था. पुलिस भी कितने आदमियों, महिलाओं बच्चों को उठा उठा कर लेकर जा पाती. कांग्रेस ने अपना आंदोलन महात्मा गांधी की तर्ज पर नहीं कर केवल भाषणबाजी,चिखने चिल्लाने,फोटो खिंचवाने सेल्फी लेने में ही समय जाया कर दिया.