🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 दशकों से सकरी सी,अंधेरी गली में कई दशकों से अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को मरीन ड्राइव बनाने की वजह से उनका आशियाना उजड़ने पर संवेदनशील वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से बात कर प्रभावित परिवारों को शहर के अनेक क्षेत्रों में खाली पड़े ईडब्ल्यूएस के मकान उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए. इसके बाद रायगढ़ प्रगति नगर से विस्थापित हुए परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा मां विहार में बने प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करवाया गया और उन्हें अपने अपने नए घर की चाबी सौंपी गई. लोगों के सामान की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम की टीमो के द्वारा लोगों के सामानो को सुरक्षित वाहनों में लोड कर मां विहार कॉलोनी में उन्हें दिए गए आवासों तक पहुंचाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। यहां शिफ्ट हो रहे लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
मां विहार कॉलोनी में शिफ्ट हुए एक विस्थापित व्यक्ति उमेश ने बताया कि कॉलोनी में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। यहां हमें पक्के मकान मिल रहे हैं। जिससे मकान की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। यहां पानी, बिजली, नाली की व्यवस्था है। चारों ओर बाउंड्रीवाल है। साफ सफाई की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जहां रह रहे थे. वहां उनके बेटे के लिए रिश्ता भी नहीं आ रहा था.अब वे कॉलोनीवासी हो गए है.इसलिए उनके परिवार का जीवन स्तर भी सुधर जाएगा.
इसी प्रकार एक अन्य सुरेश ने कहा जिला प्रशासन की ओर से रहने के लिए तत्काल मकान दिया गया है। सामान की शिफ्टिंग में हर संभव मदद किया जा रहा है। नगर निगम की टीम हमारे सामान की लोडिंग अनलोडिंग में सहायता कर रही है। यहां एक सुरक्षित कैंपस में हमें घर दिया गया है। वृद्ध महिला ने कहा नगर निगम द्वारा आवास दिया गया है। सामान लाने और यहां चढ़ाने में भी सहयोग दिया जा रहा है। हमें तत्काल पक्का मकान दिया गया है। यहां रहने के लिहाज से नगर निगम द्वारा सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिसके लिए हम सभी विस्थापित रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी का हृदय से धन्यवाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. समस्त जन प्रतिनिधियों को ओपी चौधरी की तरह ही संवेदनशील और व्यावहारिक लोगों की तकलीफों को समझने वाला होना चाहिए. प्रवीण ने कहा कि उनके आवास नदी किनारे होने की वजह से प्रतिवर्ष बारिश में टूट जाया करता था और डूबने का खतरा मंडराया रहता था. अब वे एक सुरक्षित कॉलोनी में पहुंच गए हैं एवं कॉलोनी निवासी कहला रहे हैं. किसी को बतलाने में भी गर्व महसूस होता है कि वे कॉलोनी में निवास करते हैं.
शिफ्टिंग में सहयोग के लिए प्रशासन की टीमें तैनात है जो विस्थापितों को तत्काल चाबी दे रही है आवासों की,
प्रगति नगर से जिन्हें शिफ्ट किया गया. उनके सहयोग के लिए प्रशासन की टीमें तैनात हैं। मां विहार कॉलोनी में रहने की व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचने वाले लोगों को आवास दिए जा रहे हैं। इसके लिए यहां हेल्प डेस्क बनाया गया है। लोगों की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम का अमला लोगों का सहयोग कर रहा है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि अब तक करीब 47 लोगों को आवास दिया जा चुका है। करीब 13 लोग शिफ्ट भी कर चुके हैं। सभी लोगों के शिफ्टिंग के लिए तैयारी की गई है। प्रगति नगर में विकास के लिए की गई कार्रवाई की वजह से जो लोग प्रभावित होंगे उन्हें शहर के अनेक खाली पड़े अटल आवास, ईडब्ल्यूएस के मकान में शिफ्ट किया जाएगा.