🔱 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ शहर की स्लम बस्ती की गिनती में आने वाले क्षेत्र प्रगति नगर, कया घाट, जेल पारा, गाटर खाल्लेह के बाशिंदों को वहां से हटाकर, प्रति वर्ष बारिश में डूबने के खतरे भांपते हुए पूर्व कलेक्टर, वर्तमान में रायगढ़ के विधायक छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास, योजना, पर्यावरण, सांख्यिकी मंत्री मंत्री ओपी चौधरी ने अपने आई ए एस ब्रेन का इस्तेमाल करते हुए भविष्य के लिए अपनी योजना को ऐसा अमलीजामा दिया कि उक्त स्थान से अपने मतदाताओं को हटाकर अच्छा जीवन जीने के लिए कॉलोनियो में शिफ्ट करवाने का सपना देखा था. जिसके मद्देनजर उक्त स्थान को खाली करवा कर नई मरीन ड्राइव का निर्माण करवाने का सोचा. जिसे लोगों ने हंसी खुशी स्वीकार करते हुए मां विहार कॉलोनी में जाना उचित समझा. उक्त क्षेत्र से विस्थापन करने वाले लोगों के लिए ओपी चौधरी ने हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई गई ताकि उनके मतदाताओं को किसी भी किस्म की परेशानी उठानी ना पड़े . मेडिकल कैंप, राशन कार्ड का स्टॉल, शिक्षा विभाग का स्टॉल,आदि.के अतिरिक्त, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन कार्य कर रहे हैं और निगम के कर्मचारी साफ सफाई करने में लगे हुए हैं.
ओपी कमांडो है उपस्थित मां विहार कॉलोनी में लोगों के विस्थापन के बाद कॉफी कमांडो के सभी लोग प्रवीण द्विवेदी, ऐश अग्रवाल, सुरेश गोयल, संजय अग्रवाल, आदि के अतिरिक्त भाजपा महिला मोर्चा स्थापित की सुधि ले रहे हैं.