जो🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… प्रस्तावित न्यू मरीन ड्राइव का कार्य लगभग साफ हो चला है. अवैध निर्माण हटाने के तीन दिनों के बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री चौधरी अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर अपने मतदाताओं का कुशल क्षेम जानने के लिए वार्ड क्रमांक 29 के विस्थापितों के बीच पहुंचकर उनसे समस्याओं की जानकारी ली गई एवं अपने साथ चल रहे जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को उनकी समस्याओं को नोट करने का आदेश दिया. किसी ने कहा कि कॉलोनी के भीतर की सड़क टूट गई है उसको बनवाया जाना चाहिए. तब आप चौधरी ने इस कार्य के लिए तत्काल 50 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिनका स्वागत सभी उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर किया.