🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज़ रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 ⏺️ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा की आबकारी एक्ट की कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया।* थाना प्रभारी बम्हनीडीह के द्वारा थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मामूली कार्यवाही कर छोड़ दिए जाने और लेनदेन किए जाने का शिकायत संज्ञान में आने के कारण *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* द्वारा आबकारी एक्ट की मामूली कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुए *निरीक्षक कमलेश शेंडेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह को लाइन हाजिर* किया जाकर, उसके बदले तत्काल *उपनिरी. भवानी सिंह थाना चांपा को थाना प्रभारी बम्हनीडीह का प्रभारी बनाया गया।*
पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने बताया कि थाने मे किसी भी स्टाफ की कोई भी अवैध कारोबार कर रहे अपराधियों से संलिप्तता थाना प्रभारी की संलिप्तता मानी जाएगी… यदि जिले की कानून व्यवस्था और अपराध की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की मानी जाती है तो थाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी भी थाना प्रभारी की ही मानी जाएगी