🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 विकास कार्यों का विरोध करना कांग्रेस की जरूर बन चुकी है. नालंदा परिसर हो या फिर ऑक्सजोन हो,या फिर नया मरीन ड्राइव हो. पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया, इतना अधिक भ्रष्टाचार हुआ की भ्रष्टाचार में लाल हो चुके लोगों के द्वारा भाजपा प्रवेश कर ओपी चौधरी की शरण में जाना उचित समझा. कांग्रेस के पास एक भी ऐसा प्रमाण नहीं है. जिससे साबित किया जा सके की उनके शासनकाल में विकास हुआ था.गौठान के नाम कितने हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ था. इसे आम जनता जानना चाहती है.
आखिर क्यों विकास दूत ओ पी चौधरी देव दूत बन गए हैं ..
वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ पी चौधरी के द्वारा अपने द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित लोगों को बाकायदा पक्के घर दिए जा रहे हैं, घरों में पानी, बिजली, दरवाजे, खिड़की, रंग रोगन की व्यवस्था के अतिरिक्त मेडिकल कैंप, राशन कार्ड कैंप ,स्कूल कैंप लगाकर सैकड़ों कर्मचारियों के द्वारा पुरी कॉलोनी की साफ सफाई करवाई गई है. ताकि बारिश के दिनों में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं फैल सके. वैसे अवैध कब्जे तोड़ने पर मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है, इसके बावजूद ओ पी चौधरी ने अपने मतदाताओं का ख्याल रखते हुए प्रभावितों को शहर की अनेक कॉलोनियो में पक्के घर दिए जा रहे है. चौधरी का एक ही मकसद है कि रायगढ़ शहर साफ सुथरा विकसित हो और जो स्लम क्षेत्र है उसका विकास हो, स्लम क्षेत्र शहर से बाहर विकसित हो जाए. निर्जन मनुष्यहीन क्षेत्र में चहल-पहल हो सके.बच्चों की किलकारियां गूंजे, लोग सुबह शाम कॉलोनी के अंदर मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वाक कर सके और ताजी ऑक्सीजन ले सके एक स्वस्थ जीवन यापन कर सके.
अवैध निर्माण होने ही ना दे ..
निगम, राजस्व विभाग, बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अतिक्रमण हुए स्थल पर बिजली मीटर, नल कनेक्शन प्रदान ना करें, किसी भी तरह के टैक्स की रसीद ना दे और अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर उसको तुरंत ही जमींदोज करें,सांप को फन फैलाने से पहले ही कुचल देना ठीक रहता है. बाद में सांप का दंश नुकसानदेह साबित होता है. इसी तरह का हाल अतिक्रमणकारियों का भी होता है. भविष्य में अवैध निर्माण तोड़े जाने पर किसी भी तरह की कोई सहायता,विस्थापन मुआवजा नहीं देना चाहिए उल्टे अतिक्रमण करने वालों से जमीन का वर्षों का किराया वसूलना चाहिए.