🔱टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹…. रायगढ़ शहर के अंश इंटरनेशनल होटल में लायंस क्लब के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रायगढ़ के लाडले विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ओ पी चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचकर नव नियुक्त लायंस पदाधिकारियों को समाज सेवा एवं मानव सेवा के लिए कार्य करने की कसम खिलवाई गई.
रायगढ़ शहर कल आज और कल
कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान स्पष्ट हो गया कि ओपी चौधरी एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के बाद एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रखर वक्ता बन चुके हैं. अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ उनके अंदर किसी को भी अपनी और आकर्षित कर लेने के दैवीय गुण है. ओ पी की बातें सुन कर उनके विरोधी भी समर्थन बन जाया करते है. ओपी चौधरी ने कहा कि वे वित्त मंत्री बाद में बने हैं. मगर पहले आप लोगों के आशीर्वाद से रायगढ़ का विधायक बने हैं. चौधरी ने कहा कि उनका मकसद रायगढ़ शहर को विकास से परिपूर्ण कर देना है. जिसके लिए धन का अभाव नहीं होने दिया जाएगा. चौधरी ने कहा कि आप लोगों ने रायगढ़ का कल देखा है, आज देख रहे हैं,और कल देखेंगे. शहर में विकास के अनेक कार्य चल रहे हैं. नालंदा परिसर, इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन,न्यू मरीन ड्राइव का कार्य चल रहा है और शहर की लगभग 35 सड़के बन चुकी है.कई सड़कों को फोरलेन बनाया जाएगा, रिंग रोड बनाई जाएगी,शहर की सभी तालाबों का सौंदर्यकरण किया जाएगा, केलो मैया की साफ सफाई का कार्य चल रहा है. आने वाले 3 साल की के अंदर सब्जी मंडी संजय कांप्लेक्स, अत्याधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा.जो उनकी मंशा है. राजनीति में उनका कद बढ़े या घटे उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा और रायगढ़ का विकास कार्य जारी रहेगा.
लायंस ने की फिजियोथैरेपिस्ट केंद्र की मांग
लायंस क्लब रायगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा ओपी चौधरी के सामने फिजियोथैरेपी सेंटर बनाए जाने की मांग की . जिसे आप चौधरी ने स्वीकारते हुए कहा कि वे जमीन की व्यवस्था कर ले बिल्डिंग बनाने,मशीन आदि में जो भी खर्च होगा उसे मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी. फिजियोथैरेपिस्ट केंद्र की देखरेख लायंस क्लब के द्वारा की जाएगी परंतु मालिकाना सरकार के पास रहेगा.