शहर में फिर से 2 कोरोना मरीज के मिलने की खबर है। दोनों स्वास्थ्यकर्मी बताए जा रहे हैं। एक मरीज जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बार्डबॉय है वहीं दूसरा मरीज दवा बांटने का काम कर रहा था। पहले यह माना जा रहा था कि ये दोनों उस मरीज के कांटेक्ट में आये होंगे जिसमें कोरोना पॉजिटिव मिला था। हालांकि स्वस्थ विभाग उनके कांटेक्ट ट्रेस कर रही है। वहीं TV टावर में रहने वाले मरीज के निवास स्थल शिवम अपार्टमेंट को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज एक एक लैलूंगा का भी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।