रायगढ़ की फ्रेडस कालोनी में
मिले दो धनाढ्य कोरोना पाजिटीव@@@@@@@@@
हैदराबाद शादी में शामिल हुये थे 22 लोग
🔰🔰🔰🔰 जिले का कोरोना शतक के करीब पहुंच गया हैं आज शहर की पाश फ्रेंड्स कालोनी में 2 पाजिटीव मामले मिले ये जो धनाढ्य परिवार के सदस्य हैं जिसके 22 सदस्य हैदराबाद से शादी में शामिल होने गये थे और 16 जून को वापस रायगढ़ आये थे कोरोना टेस्टींग के लिये सिर्फ दो ही लोगों के ब्लड सेम्पल लिये गये थे जिनकी रिपोर्ट पाजिटीव आयी हैं परिवार ने ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी देने में भी देरी की जिससे कलेक्टर भीम सिंह ने नराजगी भी व्यक्त की हैं पुलिस ने कालोनी को कंटेंमेंट जोन घोषित कर नाकेबंदी कर दी हैं और लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं हैदराबाद कोरोना के हाटस्पाट केंद्रों में गिना जाता हैं दोनों मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती किये जाने की तैयारी की जा रही हैं हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी फ्रेंडस कालोनी पहुंच गये हैं और सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं 25 मार्च से लगे लाकडाउन के बाद से सरकार व प्रशासन के सख्त निर्देश हैं की बाहर से आनेवाले सभी लोगों को अनिर्वाय रुप से ट्रेवल हिस्ट्री कि जानकारी प्रशासन को देनी होगी और होम आयसोलेशन के नियमों का भी पालन करना होगा पिछले दो दिनों से शहर में कोरोना का विस्फोट जारी है 22 जून को ही शहर कोरोना मुक्त हुआ था लेकिन तीन दिनों में कोरोना के 4 मामले ट्रेस हुये हैं जबकी एक सरकारी कर्मचारी रायपुर में पाजिटीव पाया गया हैं अब जिले में कुल पाजिटीव केस 99 हैं और 71 लोगों के ठीक होने के बाद एक्टीव मामले 28 हो गये हैं