छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱 टिल्लू शर्मा संपादक ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹 जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को इस वर्ष भी सुभाष चौक व्यापारिक संघ द्वारा दहीहंडी कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। साथ ही शाम को 5:00 से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ एवं कृष्ण राधिका नृत्य आदि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कर कमलो द्वारा हुआ।उनके साथ ही सुभाष चौक के इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, नगर निगम आयुक्त ब्रजेश क्षत्रिय,एडिशनल एसपी आकाश मरकाम,नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा , सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल शामिल हुए। सभी ने भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। सभी ने इस शानदार आयोजन की सराहना करते हुए सुभाष चौक व्यापारिक संघ को साधुवाद दिया।
करण– बादल की टीम की तीसरे वर्ष रिकॉर्ड जीत
सुभाष चौक में आयोजित दहीहंडी कार्यक्रम में बहुत सी गोविंदा की टोलियां ने हिस्सा लिया जिसमें दुल्हन साड़ी टीम, दरोगा पारा, अंकुर गोरख टीम और कोतरा रोड करण – बादल टीम ने प्रदर्शन किया। करण –बादल की टीम लगातार दो वर्षों से विजेता का खिताब जीत रही है। इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए कोतरा रोड करण –बादल की टीम ने प्रथम प्रयास में ही लगातार तीनों मटकी फोड़ कर की दहीहंडी में इतिहास रच दिया। समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने विजय टीम के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की साथ ही दो बार मटकी फोड़ने वाले जांबाजों को ल 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया। इसके साथ ही बहुत से गणमान्य नागरिकों ने नगद इनाम की घोषणा की थी. कुल मिलाकर करण बादल की टीम ने लगभग लगभग एक लाख रुपए से ऊपर के नगद इनाम एवं ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.