छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज़ रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तबीयत से सो उछालो यारो.. यह पंक्तियां रायगढ़ के निडर पत्रकार अमित पांडे पर लागू होती है. यह पिछले कुछ वर्षों से सावित्री नगर में लगने वाले मीना बाजार का विरोध करते आ रहे हैं. पूर्व में अमित का साथ क्षेत्र के पार्षदों, मोहल्ले वासियों के द्वारा दिया जाता था और लड़ाई जारी रखी जाती थी. मगर इस बार मीना बाजार वाले ने धनबल के जोर पर पार्षदों समेत मोहल्ले वासियों का मुंह बंद कर दिया और उन्हें खरीद लिया गया. अकेले अमित ने मीना बाजार के विरोध में रायगढ़ से लेकर बिलासपुर तक लड़ाई लड़ी परंतु हर जगह लक्ष्मी की जीत हो गई और मीना बाजार पर कोई आंच नहीं आई. मीना बाजार से प्रभावित होने वाले लोग भी मीना बाजार को समर्थन दे दिए थे. मगर अमित अपनी लड़ाई चुपचाप लड़के रहे और अंतिम समय में मीना बाजार संचालकों को जोर का झटका दे दिए.
जीएसटी विभाग में पटाने होंगे लाखों रुपए.. अमित ने समय के अनुसार अपने लड़ने का तरीका बदल दिया परंतु अपना इरादा नहीं. अमित के द्वारा मीना बाजार संचालकों के द्वारा जीएसटी चोरी का मामला उठाते हुए सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाना बताया गया. जीएसटी विभाग में उक्त शिकायत को सही माना और मीना बाजार संचालकों को जीएसटी पटाने का आदेश जारी कर दिया. अब देखना यह है कि जीएसटी विभाग किस मीना बाजार से कितने लाख रुपए की वसूली करता है.
भगवान इंद्र ने भी दिया साथ.. कहते हैं कि जिसके साथ कोई नहीं होता उसके साथ भगवान होता है यह लाइन भी अमित के ऊपर खरी उतर रही है क्योंकि मीना बाजार में सर्वाधिक भीड़ का दिन 15 एवं 16 अगस्त को था किंतु इन दोनों दिन भगवान इंद्र ने भीड़ भाड़ के समय मूसलाधार बारिश कर लोगों को मीना बाजार जाने से रोक दिया. आज रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आगामी दिनों में मीना बाजार जाने से लोग परहेज करेंगे क्योंकि शायद यह बारिश कुछ दिनों तक नहीं रुकने वाली है. इन सब कारणों से लगता है कि इस बार शहर में लगे तीनों मियां बाजार के संचालकों को लंबी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है.
अपराधों में इजाफा हुआ.. मीना बाजार लगने के बाद से अब तक मीना बाजार क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा, मारपीट, लूटपाट, चोरी,छेड़छाड़ के मामलो में वृद्धि हुई है. वैसे तो मीना बाजार संचालकों के द्वारा क्षेत्र के टपोरी, लुच्चे, बदमाशों को गुंडे समझकर पाला पोसा जाता है. मगर नई उम्र के लड़के इन लोगों को इनकी औकात दिखाकर चल देते हैं. स्वयंभू दादा भैया लोग मीना बाजार के ऑफिस में बैठकर स्वयं को मीना बाजार का मलिक समझते हैं जबकि उनकी औकात सिक्योरिटी गार्ड से भी कम होती है. मीना बाजार संचालकों के द्वारा होने काजू किशमिश खिलाकर एक पव्वा पिलाकर,2,4 पास,जेबखर्च देकर खुश कर दिया जाता है.