छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. सड़क बनाओ, सड़क तोड़ो फिर सड़क बनाओ किस तरह का कार्य रायगढ़ शहर में अनेक स्थानों पर देखा गया है. स्थानीय गौरी शंकर मंदिर जाने वाले सभी मार्गों का अपने मॉल वाले दोस्त की खातिर डामरीकरण किया गया था. मगर यह क्या की सड़क बनने के एक महीने बाद ही होली का झंडा गाड़ने की खातिर सड़क को बीचो-बीच से खोद दिया गया था. जिसके बाद उक्त स्थान पर पुनः डामरीकरण नहीं किया गया. जिस वजह से खोदा गया गढ्ढा बढ़ता ही जा रहा है और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. सड़क पर बैठकर फूल पत्ती माला का काम करने वाले लोग इससे परेशान हो रहे हैं क्योंकि वाहन से उछलकर गड्ढे का पानी इन पर पड़ता है. इस और किसी का ध्यान क्यों नहीं है. यह समझ से परे हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बैठकी स्थान है यह… सभी लोग जानते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इसी चौक पर बैठकर राजनीति किया करते रहे हैं. श्रीकांत सोमावार, गुरपाल भला, सुभाष पांडे, विष्णु शर्मा, आदि सभी किसी चौक पर बैठे रहा करते थे. उच्च स्थान की दुर्दशा देखकर भी लोग कहर के डर से चुप्पी साधे हुए हैं. डामर का दुश्मन पानी होता है और यदि शीघ्र ही सुधार कार्य नहीं किया जाएगा तो कुछ समय बाद ही इस सड़क की हालत बॉर्डर की सड़कों की तरह बदतर हो जाएगी.